Javed Akhtar On Kangana Ranaut Praise: हाल ही में जावेद अख्तर ने पाकिस्तान में जाकर 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा की थी. जावेद के इस बयान की पूरे देश ने तारीफ की यहां तक कि एक्ट्रेस कंगना रनौत भी उनकी मुरीद हो गई कंगना ने ट्वीट कर जावेद अख्तर की तारीफ के पुल बांधे थे और लिखा था, “ घर में घुसकर मारा”. हालांकि जावेद अख्तर कंगना या उनकी तारीफों को किसी तरह की अहमियत देने के मूड में नहीं हैं.

जावेद अख्तर ने कंगना की तारीफ को किया खारिजदरअसल एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू के दौरान जावेद को बताया गया कि कैसे कंगना ने उनकी पाकिस्तान वाले बयान की तारीफ की थी. हालांकि वेटरन गीतकार ने इस सवाल को टाल दिया और कोई जवाब नहीं दिया. वहीं दोबारा इस पर बात किए जाने पर जावेद ने कहा, "मैं कंगना को महत्वपूर्ण नहीं मानता, इसलिए वह एक महत्वपूर्ण टिप्पणी कैसे कर सकती हैं. उनके बारे में भूल जाओ. चलिए आगे."

कंगना ने जावेद अख्तर की तारीफ मे किया था ट्वीटबता दें कि कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल पर पाकिस्तान को जावेद के करारा जवाब देने वीडियो रीशेयर किया था और लिखा था, "जब मैं जावेद साहब की शायरी सुनती हूं तो लगता था ये कैसे मां सरस्वती जी की इन पर इतनी कृपा है, लेकिन देखो कुछ तो सच्चाई होती है इंसान में तभी तो खुदाई होती है उनके साथ में. जय हिंद.घर में घुस के मारा.. हा हा."

 

पाकिस्तान में जावेद अख्तर ने 26/11 पर क्या दिया था बयानपाकिस्तान के लाहौर में आयोजित फैज कार्यक्रम के दौरान जब दर्शकों में से किसी ने जावेद से पूछा कि क्या वह अपने साथी नागरिकों को बताते हैं कि पाकिस्तानी अच्छे लोग हैं और मालाओं से अभिवादन करते हैं, न कि सिर्फ बम फेंकते हैं, तो उन्होंने जवाब दिया था, "एक दूसरे को दोष देने से हमारी समस्याएं हल नहीं होंगी. अहम बात ये है कि जो गर्म है फिजा, वो कम होनी चाहिए. हम तो बंबई लोग हैं. हमने देखा वहां कैसे हमला हुआ था. वो लोग नॉर्वे से तो नहीं आए. ना मिस्र से आए थे. वो लोग अभी भी आपके मुल्क में घूम रहे हैं तो ये शिकायत अगर हिंदुस्तानी के दिल में हो तो आपको बुरा नहीं मानना चाहिए."

ये भी पढ़ें:-Gadar 2 का नहीं हो रहा वेट तो उससे पहले Sunny Deol की Ghayal से लेकर Damini तक का ओटीटी पर लें मजा