Kangana On Emergency & Ganpat Release Date: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अमिताभ बच्चन, टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर ‘गणपत’ की रिलीज डेट से क्लैश कर रही है. दोनों फिल्में इस साल 20 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी. इस बात से निराश कंगना ने बुधवार शाम को ट्विटर पर गणपत मेकर्स पर निशाना साधा.


कंगना ने ‘गणपत’ के मेकर्स पर उठाए सवाल
कंगना ने ‘गणपत’ के मेकर्स पर सवाल उठाते हुए पूछा कि 20 अक्टूबर की तारीख को उन्होंने अपनी फिल्म की रिलीज के लिए क्यों चुना जबकि पूरा अक्टूबर फ्री है. नवंबर, दिसंबर और सितंबर भी हैं. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि वह अब अपनी फिल्म की रिलीज की तारीख में बदलाव करेंगी और ट्रेलर रिलीज के समय ही इसकी अनाउंसमेंट भी करेंगी.


कंगना ने ट्वीट किया है, “ 20 अक्टूबर को अपनी फिल्म की घोषणा की पूरा अक्टूबर फ्री है तो नवंबर, दिसंबर और सितंबर भी है लेकिन आज मिस्टर अमिताभ बच्चन और टाइगर श्रॉफ ने 20 अक्टूबर को अपनी मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट की. हा हा लगता है पैनिक मीटिंग हो रही है बॉलीवुड माफिया गैंग्स में."


 






इमरजेंसी’ की नई रिलीज डेट अनाउंस करेंगी कंगना
कंगना ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, 'अब इमरजेंसी की रिलीज डेट मैं ट्रेलर के साथ ही एक महीने पहले ही अनाउंस कर दूंगी. जब सारा साल फ्री है तो क्लैश की जरूरत क्यों है भाई?? ये बुरी हालत है इंडस्ट्री की फिर भी इतनी दुर्बुद्धि, क्या खाते हो यार तुम सब, इतने सेल्फ डिस्ट्रक्टिव कैसे हो?"






कंगना की ‘इमरजेंसी’ पॉलिटिकल ड्रामा है
बता दे कि कंगना रनौत ने साल 2021 में ‘इमरजेंसी’ की अनाउंसमेंट की थी और बाद में क्लियर किया था कि भले ही ‘इमरजेंसी’ एक पॉलिटिकल ड्रामा है लेकिन यह इंदिरा गांधी की बायोपिक नहीं है. एक्ट्रेस न केवल फिल्म में लीड रोल प्ले कर रही हैं बल्किन उन्होंने इसे डायरेक्ट भी किया है. फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी और श्रेयस तलपड़े भी हैं.


गणपत’ में अमिताभ बच्चन की स्पेशल अपीयरेंस है
वहीं ‘गणपत’ में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन लीड रोल में हैं. अमिताभ बच्चन भी फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस देंगे. इस फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है और वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल ने इसे प्रोड्यूस किया है.


ये भी पढ़ें:-Gadar 2 का नहीं हो रहा वेट तो उससे पहले Sunny Deol की Ghayal से लेकर Damini तक का ओटीटी पर लें मजा