Kangana Ranaut on Nepotism : बॉलीवुड की डेयरिंग एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपने कटाक्ष बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. इस बार एक्ट्रेस अपने पॉलिटिक्स में कदम रखने की खबर को लेकर चर्चा में है. कंगना को बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा उम्मीदवार बनाया है. हाल ही में कंगना का एक पुराना वीडियो सामने आया है जहां वो आलिया भट्ट को उनके नेशनल अवॉर्ड्स के लिए टारगेट करती हुई नजर आ रही हैं. 


कंगना ने आलिया पर कसा तंज


रेडिट पर सामने आए कंगना रनौत के इस वीडियो में कंगना नेपो किड्स पर ताना कसते हुए कहती दिखती हैं. जबकि कंगना खुद भी नेशनल अवॉर्ड विन्नर हैं. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि कंगना आलिया भट्ट पर अपना निशाना साध रही हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि पहले भी वो आलिय भट्ट को 'नेपोकिड' कह कर बुला चुकी हैं. बता दें आलिया भट्ट को उनकी फिल्म गंगूबाई काठियावाडी के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. जबकि कंगना खुद चार बार नेशनल अवॉर्ड विनर रह चुकी हैं. 






राहुल गांधी को बताया नेपोकिड


वहीं टाइम्स नाऊ के सम्मिट में जब कंगना से कांग्रेस लीडर राहुल गांधी को लेकर सवाल किया गया. तब इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा-  मैं राहुल गांधी को फिल्म इंडस्ट्री के नेपो किड की तरह ही देखती हूं, मुझे वो इंडस्ट्री के पैंम्पर्ड चाइल्ड के रूप में ही नजर आते हैं. जैसे मेरे अवॉर्ड्स को देखने के बाद इंडस्ट्री की बेटी के पिता ने उसके लिए अवॉर्ड्स की लाइन लगा दी. कंगना ने कहा इस बार सारे अवॉर्ड उसी को दे दो. 


इसके साथ ही जब कंगना से ये पूछा गया कि क्या बॉलीवुड स्टार्स ने उन्हें पॉलिटिक्स में शमिल होने पर बधाई दी. इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा- बॉलीवुड में लोग खुश हैं मेरे इस स्टेप से. सिर्फ डिफरेंस इतना ही है कि हमारे जैसे नेशनलिस्ट लोग पिछले 10-15 साल से आगे आ रहे है. जबकि नेपोटिजम माफिया यहां पहले से अपना घेरा बना कर रखे हुए है जो हम पर दवाब डालता था. बात करें एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की तो एक्ट्रेस अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी मे नजर आएंगी. इस फिल्म में कंगना फॉर्मर प्राइम मिनिस्टर इंदिरा गांधी का रोल प्ले कर रही हैं. 


ये भी पढ़ें: Happu Ki Ultan Paltan एक्ट्रेस गीतांजलि ने बताया फैंस को अपनी ग्लोविंग स्किन का राज, जानिए कैसे रहती हैं तरोताजा