Geetanjali Mishra Face Pack: टेलीविजन की फेमस एक्ट्रेस गीतांजलि मिश्रा अपनी दमदार कॉमेडी के लिए काफी फेमस हैं. एंड टीवी पर उनका शो सिटकॉम 'हप्पू की उलटन पलटन' में गीतांजलि के कैरेक्टर राकेश को खूब पसंद किया जाता है. सीरियल से हटके एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर फैंस के साथ तगड़ा कनेक्शन बना कर रखा है. एक्ट्रेस अक्सर फैंस को अपने देसी नुस्खे बाताती हुई नजर आती हैं. इस बार भी ऐक्ट्रस अपने लेटेस्ट ब्यूटी टिप को लेकर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस ने इस बार फैंस को देसी नुस्खे बताए हैं. 


गीतांजली की ब्यूटी टिप्स


एक्ट्रेस ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो फैंस को बता रही हैं कि वो खुद अपनी स्किन का ख्याल कैसे रखती हैं. वीडियो में एक्ट्रेस ने फैंस को टिप्स देते हुए कहा कि गर्मियों में अपने फेस को हाइड्रेटेड और फ्रेश रखना जरूरी है. अपना डेली रूटीन बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा- ' मैं अपनी स्किन को अच्छी तरह से साफ करने पर ध्यान देती हूं. उन्होंने कहा कि पॉल्यूशन से स्किन के पोर्स बंद हो सकते हैं इससे मुहांसे हो सकते हैं.  इससे बचने के लिए मैं हमेशा बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन लगाती हूं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कहा - जब मैं घर के अंदर होती हूं, तो कच्चा दूध, ताजा एलोवेरा जेल, शहद और गुलाब जल के साथ मुल्तानी मिट्टी को मिलाकर एक फेसपैक बनाकर अपने चेहरे पर लगाती हूं. एक्ट्रेस ने आगे कहा इस फेसपैक से मेरी स्किन काफी हेल्दी रहती है. 






ग्लोविंग स्किन फेस स्क्रब


एक्ट्रेस ने इस घरेलू फेसपैक के फायदे बताते हुए कहा - इससे इससे मुझे ग्लोविंग स्किन मिलती है. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने फैंस को एंटी-एजिंग के लिए भी घरेलू टिप दी. उन्होंने बताया कि एंटी एजिंग के लिए  स्ट्रॉबेरी, पपीता और टमाटर का स्क्रब की तरह इस्तेमल किया जा सकता है. एक्ट्रेस ने कहा ये सब वो खुद पर भी इस्तेमाल करती हैं. इंस्टाग्राम पर अक्सर एक्ट्रेस फैंस को ऐसी एडवाइस देती रहती हैं. बात करें उनकी तगड़ी फैन फालोविंग की तो इंस्टाग्राम पर उन्हें पांच लाख से ज्यादा लोग फालो करते हैं. 


और पढ़ें: Akshay Kumar Break-Up Advice: अक्षय कुमार कैसे करते थे ब्रेक-अप से डील, जानिए 'बड़े मियां छोटे मियां' एक्टर की 'ब्रेक-अप थेरेपी'