Today Release: आज सिनेमनाघरों में बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं. ये हैं कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' और नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अमृता राव की फिल्म 'ठाकरे'. दोनों ही फिल्मों का फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार था. दोनों ही फिल्में एक साथ ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी किस्मत आजमाने के लिए एक ही दिन रिलीज हो रही हैं. अगर आप भी इस वीकेंड कोई फिल्म देखने के मन बना रहे हैं तो आपके पास दो ऑप्शन हैं.


कंगना रनौत की 'मणिकर्णिका'


कंगना रनौत की बिग बजट मूवी 'मणिकर्णिका' आज रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लेकर काफी बातें हो रही है. फिल्म का ट्रेलर काफी पहले ही रिलीज हो चुका है जिसे दर्शकों ने खूब सराहा है. कंगना रनौत 'मणिकर्णिका' में लीड रोल निभा रही हैं वो झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में हैं. ट्रेलर में उनके अभिनय की खूब चर्चा हुई है लोगों ने उनके काम को खूब सराहा है. जहां कंगना के करियर के लिए 'मणिकर्णिका' काफी अहम है तो वही लोगों को भी 'मणिकर्णिका' मूवी का भी बेसब्री से इंतज़ार है. पूरे देश में इस फिल्म को एक साथ रिलीज़ किया जाएगा. ट्रेलर की रिलीज के बाद से ही ये फिल्म काफी विवादों में आ गई थी.


यहां देखिए 'मणिकर्णका' का ट्रेलर: 



शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे की बॉयोपिक ‘ठाकरे’


शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की बायोपिक आज रिलीज हो गई हैं. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में होंगे. बाल ठाकरे के जीवन पर0 आधारित ‘ठाकरे’ मूवी गणतंत्र दिवस से ठीक एक दिन पहले आज रिलीज़ होने जा रही है. इस फिल्म को लेकर लोगों में गजब का उत्साह है और खासतौर से महाराष्ट्र में ‘ठाकरे’ फिल्म को लेकर लोगों में उत्सुकता देखते ही बन रही है और यही कारण है कि इस फिल्म को आज सुबह ठीक 4.15 बजे रिलीज कर दिया जाएगा.


बॉलीवुड के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई फिल्म इतनी सुबह रिलीज़ हो रही हो. स्पॉटब्वाय के मुताबिक आई मैक्स वडाला में फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो सुबह सवा 4 बजे रखा गया है. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र मे बाल ठाकरे के जीवन से जुड़े किस्सो को देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह है और इसीलिए राज्य में ‘ठाकरे’ मूवी की काफी डिमांड हो रही है यही कारण है कि फिल्म रिलीज़ का टाइम ये रखा जा रहा है. इस फिल्म में नवाजउद्दीन सिद्दीकी ने बाल ठाकरे का रोल निभाया है और वो इस भूमिका में परफेक्ट नज़र आ रहे हैं.


यहां देखिए 'ठाकरे' का ट्रेलर: 




(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)