Emergency New Poster: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पिछले कई दिनों से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में बिजी थीं. लेकिन अब वो काम पर लौट आई हैं और अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी का प्रमोशन सोशल मीडिया पर शुरू कर दिया है. इस फिल्म की कई रिलीज डेट बदल चुकी है और अब फाइनली इसे एक नई डेट मिली है. कंगना रनौत ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनका इंदिरा गांधी वाला लुक नजर आ रहा है. उनके इस लुक को फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. कंगना ने अपने इंस्टा स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस से अंतर बताओ का सवाल किया है. 


फिल्म इमरजेंसी में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले कर रही हैं. इसमें कंगना का लुक काफी पसंद किया जा रहा है जिसमें वो हूबहू इंदिरा गांधी जैसी नजर आ रही हैं. कंगना ने इंस्टा स्टोरी पर कुछ रियल और कुछ रील तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस से सवाल किए हैं. आपको भी कंगना की उन तस्वीरों को देखना चाहिए जिसमें एक बार के लिए आप भी धोखा खा जाएंगे.






कंगना रनौत ने 23 जनवरी को फिल्म इमरजेंसी की नई रिलीज डेट शेयर की है. उन्होंने फिल्म में अपने लुक को शेयर करते हुए लिखा, 'भारत के काले घंटों के पीछे की सच्चाई जानें. इमरजेंसी की नई रिलीड डेट 14 जून 2024 के लिए अनाउंस कर रही हूं. सबसे खूंखार और उग्र प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सिनेमाघरों में गरजने के साथ ही इतिहास जीवित हो उठेगा.'


'इमरजेंसी' में कंगना रनौत का लुक वायरल




बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत किसी भी किरदार में जान डालने के लिए खूब मेहनत करती हैं. इस बार इंदिरा गांधी की तरह दिखने के लिए कंगना ने खूब मेहनत की है. इंदिरा गांधी जैसी दिखना तो मेकअप का कमाल है लेकिन उनके जैसा हाव-भाव हूबहू उतारने के लिए कंगना ने काफी मेहनत की है. कंगना इस फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस काम कर रही हैं और इसका निर्देशन भी उन्होंने ही किया है.




कंगना रनौत के इस पोस्ट पर फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखकर कंगना काफी खुश भी हैं. कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ ऐसी तस्वीरें भी शेयर की हैं जिसमें उन्होंने पूछा है Reel या Real? तस्वीरें देखकर एक बार आप भी हैरान हो जाएंगे.




इस तस्वीर को शेयर करते हुए कंगना रनौत ने पूछा भी है कि इसमें से रियल कौन सा है और रील कौन सी है, क्या आप बता सकते हैं? रियल तस्वीर में इंदिरा गांधी जैसी लग रही हैं कंगना रनौत ने उनके लुक और हाव-भाव को उतार दिया है. कंगना रनौत के लुक पर काफी काम हुआ है इसका अंदाजा आप उन्हें देखकर ही लगा सकते हैं.


इस तस्वीर के साथ कंगना रनौत ने अपने इंस्टा स्टोरी में असली फोटो भी लगाई है. इसके साथ कंगना ने अपने फॉलोवर्स से पूछा है कि इसमें से रियल और रील कौन सी है. असल में दोनों तस्वीरों में एक झटके में अंतर बताना मुश्किल है. कंगना के इन लुक्स को देखकर लोग इस फिल्म के लिए एक्साइटेड हो रहे हैं.




फिल्म इमरजेंसी में कंगना रनौत के अलावा श्रेयष तलपड़े, भूमिका चावला, अनुपम खेर और विशाक नायर जैसे कलाकार नजर आएंगे. इस फिल्म के निर्देशन की कमान कंगना रनौत ने ही संभाली है. साथ ही कंगना रनौत इस फिल्म की प्रोड्यूसर भी हैं. फिल्म 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. जानकारी के लिए बता दें, भारत में इमरजेंसी 1975 में लगी थी और उस समय भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ही थीं. उस समय उन्होंने किस तरह इसमें अहम भूमिका निभाई थी ये आपको फिल्म इमरजेंसी में देखने को मिलेगा.


यह भी पढ़ें: Fighter की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए दिल्ली रवाना हुए ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण, ऑल ब्लैक लुक में छाए स्टार्स