Fighter Box Office Prediction: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हो रही ये फिल्म एक बार फिर हर किसी के अंदर देशभक्ति जगा देने वाली है. फिल्म का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है तब से इसे लेकर क्रेज बढ़ता जा रहा है और अब किसी से भी इंतजार नहीं हो रहा है. इसी वजह से लोगों ने फिल्म की एडवांस बुकिंग करवा ली है. ताकि वह फर्स्ट डे फर्स्ट शो देख सकें. फिल्म की एडवांस बुकिंग देखकर कहा जा सकता है कि ये करोड़ों में कमाई करने वाली है. आइए आपको बताते हैं कि फिल्म पहले दिन कितना कलेक्शन कर सकती है और अभी तक कितनी टिकट्स बुक हो चुकी हैं.


फाइटर में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनीं ये फिल्म एंटरटेनमेंट का फुल डोज देने वाली है.


पहले दिन कर सकती है इतनी कमाई
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक फाइटर पहले दिन करीब 25 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. फिल्म का बज बहुत बना हुआ है साथ ही ऋतिक-दीपिका की जोड़ी पहली बार आने वाली है तो हर कोई फिल्म को देखना चाहता है. कई सारे फैक्टर एक साथ नजर आएंगे इसी वजह से ये अच्छा कलेक्शन कर सकती है. हालांकि ये कलेक्शन शुक्रवार 26 जनवरी से बढ़ने वाला है. फाइटर को लॉन्ग वीकेंड का भी फायदा होने वाला है.


एडवांस बुकिंग से की इतनी कमाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक एडवांस बुकिंग से फाइटर अब तक करीब 5 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 2D में 66459 टिकट, 3D में  87569, IMAX 3D में 7432 और 4DX 3D में 2473 टिकट बिक चुके हैं. फाइटर के टोटल अभी तक 1 लाख 63 हजार 933 टिकट्स बिक गए हैं. जिसका टोटल कलेक्शन 5 करोड़ से ऊपर ही होता है.


ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे को भूल घर से बाहर आते ही विक्की जैन ने सना- ईशा संग की पार्टी!