नई दिल्ली: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत इन दिनों अपने भांजे यानी की अपनी बहन रंगोली के बेटे पृथ्वीराज के साथ वक्त बिता रही हैं. हाल ही में भांजे के साथ खेलते हुए कंगना की कुछ तस्वीरें समाने आईँ हैं जिनमें कंगना पृश्वीराज के साथ मस्ती करती दिख रही हैं. कंगना रनौत ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म 'मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी' की शूटिंग का राजस्थान का शेड्यूल खत्म किया है और अब वो खुद को फ्रैश करने के लिए भांजे के साथ वक्त बिता रही हैं.




जहां इस तस्वीर में कंगना पृथ्वीराज को बॉटल से दूध पिलाती हुईं नजर आ रही हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में वो उसके साथ खुलकर हंसती हुईं नजर आ रही हैं.



आपको बता दें कि हाल ही में कंगना ने अपना 31वां जन्मदिन अपने नए घर में मनाया था. इस दौरान उन्होंने अपने घर के गार्डन में प्लांट लगाकर अपने परिवार और कुछ खास दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाया था.  कंगना ने कुछ वक्त पहले करीब 10 करोड़ में मनाली में एक घर खरीदा था और उसे अपने अनुसार बनाने में कंगना ने करीब 20 करोड़ रुपए खर्च किए थे.