नई दिल्ली: इन दिनों सिनेमाघरों में  बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ का बोलबाला है. उनकी फिल्म 'बागी 2' को रिलीज हुए अभी सिर्फ चार दिन ही हुए हैं, लेकिन फिल्म की कमाई ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. फिल्म ने रिलीज के चौथे ही दिन अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन के ऑल टाइम बॉक्स ऑफिस को चारो खाने चित कर दिया है.


टाईगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. इसके अलावा फिल्म में टाइगर का जबरदस्त ऐक्शन भी लोगों के होश उड़ा रहा है. जहां 'बागी 2' ने चार दिनों में ही 85.20 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है, वहीं अक्षय कुमार की फिल्म ने कुल  81.76 करोड़ रुपए का ही बिजनेस किया था.


रिलीज के पहले दिन ही 'बागी 2' ने 25.10 करोड़ रुपए की धमाकेदार कमाई की थी. बाद में फिल्म ने शनिवार को दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 20.40 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि रविवार को रविवार को फिल्म ने 27.60 करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस किया. वहीं सोमवार को फिल्म ने 12.10 करोड़ रुपए की जोरदार कमाई की. कुल मिलाकर इस फिल्म ने अब तक 85.20 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है.


'बागी 2' को वर्ल्डवाइड 4125 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. फिल्म को भारत में 3500 और ओवरसीज में 625 स्क्रीन्स मिले हैं. अहमद खान के निर्देशन में बनी ‘बागी 2’ में टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के अलावा मनोज बाजपेयी, रणदीप हुड्डा और प्रतीक बब्बर जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं.