Kangana On Her Fight With Taapsee and Swara: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत इन दिनों अपनी मचअवेटेड फिल्म 'तेजस' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. फिल्म कल 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ऐसे में कंगना जोरों-शोरों से फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई हैं. वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान एक्टेस ने अपने पुराने विवाद पर भी खुलकर बात की. कंगना ने बताया कि आखिर क्यों वह तापसी पन्नु और स्वरा भास्कर से खफा है. 


कंगना ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने तापसी पन्नु बी ग्रेड एक्ट्रेस कहा था
हाल ही में टाइम्स नाऊ नवभारत से को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने सालों बाद खुलासा किया कि आखिर क्यों उन्होंने तापसी को बी ग्रेड एक्ट्रेस बताया था. कंगना कहती हैं कि 'जब साल 2016 में तापसी को सफलता मिली तो उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि कंगना को डबल फिल्टर की जरूरत है. तापसी की इन बातों पर मैंने तो जवाब देना सही नहीं समझा लेकिन मेरी बहन रंगोली ने उन्हें करारा जवाब दिया. उसने कहा कि तापसी वो फिल्में कर रही हैं जो कंगना कब का छोड़ चुकी हैं. वह स्टाइल भी कंगना का ही कॉपी करती हैं.' कंगना आगे कहती हैं कि 'तापसी मेरे से उम्र में बड़ी हैं और उन्हें ऐसे नहीं कहना चाहिए था.' 



स्वरा से अच्छा बॉन्ड शेयर करती तीं कंगना
वहीं स्वरा बास्कर के बारे में बात करते हुए कंगना ने कहा कि 'मैंने तनु वेड्स मनु के दौरान हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे. वे पूरे दिन मेरा हाथ पकड़ कर घूमा करती थीं. मैंने एक बार उनका हेयरस्टाइल भी बनाया था। लेकिन फिर अचानक उन्हें मुझसे दिक्कत होने लगी.'कंगना आगे कहती हैं कि 'जो लोग ज्यादा लिबरल और टॉलोरेंट हो जाते हैं उन्हें दूसरों के पॉइंट ऑफ व्यू पसंद नहीं करते.'


ये भी पढ़ें: Hridaynath Mangeshkar Birthday: बचपन से ही हृदयनाथ के दिल में बस गया था संगीत, 'आकाश गंगा' दिखाकर जीत लिया जहां