Rashmika-Vijay Celebrate Diwali Together: लंबे समय से साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस और नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना के विजय देवरकोंडा को डेट करने की खबरें आ रही हैं. दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया है. इस बीच दिवाली के मौके पर इन अफवाहों को तूल मिल गया है. दरअसल डेटिंग रूमर्स के बीच रशमिका और विजय ने एक साथ दिवाली मनाई है.


रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें पोस्ट की है. जहां विजय ने पटाखे जलाते और फैमिली संग फोटोज शेयर की है तो वहीं रश्मिका ने अपनी एक सिंगल फोटो पोस्ट की है. फोटो में एक्ट्रेस साड़ी पहने पोज दे रही हैं. वहीं विजय पीले कुर्ते में दिख रहे हैं. खास बात यह है कि दोनों की पोस्ट का कैप्शन एक है और रश्मिका की फोटो में विजय के ही घर का बैकग्राउंड दिख रहा है.






'मैडम विजय सर के घर की दीवार आ गई है फोटो में'
रश्मिका और विजय ने दिवाली की फोटोज शेयर कर कैप्शन में लिखा- हैप्पी दिवाली माई लव्स. इसके साथ दोनों ने ही एक हार्ट इमोजी और स्टार पोस्ट किया. जिसके बाद फैंस को दोनों को छेड़ने का मौका मिल गया. एक फैन ने लिखा- 'यही कैप्शन मैंने रश्मिका की पोस्ट में देखा है. इसे कहते हैं एक जैसे मन से दोस्ती.'






एक दूसरे फैन ने कमेंट किया- 'रश्मिका और विजय ने एक जैसा लिखा है, हैप्पी दिवाली मेरे प्यारों.' एक ने लिखा- 'किस किस को लगता है कि ये विजय के घर में हैं.'  इसके अलावा एक शख्स ने लिखा- 'मैडम विजय सर के घर की दीवार आ गई है फोटो में.'



एक फैन ने कहा, 'वही कैप्शन, वही जगह, वही बैकग्राउंड वॉल रश्मिका भी.' एक ने लिखा, 'रश्मिका मैम वाला कैप्शन वाह विजय सर.' वहीं एक शख्स ने कहा, 'ऊपर रश्मिका का पोस्ट नीचे आपका दोनों का कैप्शन वही.'


डीपफेक को लेकर चर्चा में थीं रश्मिका
बता दें कि हाल ही में रश्मिका अपने डीपफेक वीडियो को लेकर सुर्खियों में थीं. किसी ने एआई की मदद से किसी दूसरी लड़की के वीडियो में उनका चेहरा एडिट कर दिया था. ऐसे में रश्मिका समेत कई स्टार्स ने टेकनॉलोजी के नुकसान और सेफ्टी को लेकर बात की थी.


ये भी पढ़ें: Diwali 2023: कियारा आडवाणी से लेकर परिणीति चोपड़ा तक, शादी के बाद इन स्टार्स ने मनाई पहली दिवाली, देखें तस्वीरें