Kangana Ranaut Background: बॉलीवुड की क्वीन एक्ट्रेस कंगना रनौत ने राजनीति में एंट्री ले ली है. फिल्मों के बाद अब एक्ट्रेस सियासत में अपनी किस्मत आजमाने जा रही हैं. कंगना पहले कई बार पॉलीटिक्स में अपनी दिलचस्पी जाहिर कर चुकी हैं. वहीं अब एक्ट्रेस बीजेपी में शामिल हो गई हैं. कंगना को बीजेपी ने उनके ही जन्म स्थान, हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव 2024 का टिकट दिया है.


कंगना रनौत के लिए सियासत कोई नया खेल नहीं है, एक्ट्रेस का राजनीति से पुराना नाता है. दरअसल कंगना के परदादा सरजू सिंह रनौत विधायक थे. वहीं उनके दादा एक आईएएस ऑफिसर थे. कंगना रनौत का जन्म 23 मार्च, 1987 को हिमाचल प्रदेश के मंडी में हुआ था और उनकी परवरिश भांभला की पूवर्जों की हवेली में हुई. 






इस समुदाय से है कंगना का ताल्लुक
कंगना रनौत का असली नाम कंगना अमरदीप रनौत है. उनका ताल्लुक एक राजपूत फैमिली से हैं. एक्ट्रेस के पिता अमरदीप रनौत एक बिजनेसमैन हैं. उनकी मां आशा रनौत एक स्कूल टीचर हैं. कंगना की एक बड़ी बहन भी हैं जो बतौर मैनेजर उनके साथ काम कर चुकी हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस का एक छोटा भाई अक्षत भी है. कंगना के एजुकेशन की बात करें तो वे डीएवी स्कूल, चंडीगढ़ से पढ़ी हुई हैं और उन्होंने सिर्फ 12वीं क्लास तक की ही पढ़ाई की है.


इन अवॉर्ड्स से नवाजी गईं एक्ट्रेस
कंगना रनौत ने साल 2006 की फिल्म 'गैंगस्टर' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वे कई हिंदी फिल्मों में दिखाई दीं. आखिरी बार एक्ट्रेस फिल्म 'तेजस' में नजर आई थीं जो कि पर्दे पर बुरी तरह फ्लॉप रही. अब एक्ट्रेस पीरियड ड्रामा 'इमरजेंसी' में दिखाई देंगी. उनकी ये फिल्म इसी साल रिलीज हो सकती है.


कंगना रनौत को साल 2008 की फिल्म फैशन के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था. इसके अलावा साल 2020 में उन्हें पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है.


ये भी पढ़ें: कृति खरबंदा ने ससुराल में बनाया हलवा, शेयर की पहली रसोई की झलकियां तो फैंस बोले- 'कढ़ाई इनकी भी काली है'