KRK On Gyanvapi: खुद को क्रिटिक्स बताने वाले कमाल राशिद खान उर्फ केआरके अपने विवादित बयानों के लिए सुर्खियां बटोरते रहते हैं. वे अक्सर बॉलीवुड स्टार्स पर निशाना साधते रहते हैं. फिलहाल केआरके मुस्लिमों को लेकर अजब बयान दे रहे हैं. अब इस एक्टर ने सोशल मीडिया पर ज्ञानवापी मामले में मुस्लिमों को अजीबो-गरीब सलाह दी है.


ज्ञानवापी मामले में केआरके की मुस्लिमों को सलाह
कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने अब ज्ञानवापी मामले में अपना लेटेस्ट ट्वीट किया है. केआरके ने लिखा है, “ जब हुकूमत ने मन बना लिया है कि ज्ञानवापी मस्जिद को मंदिर बनाया जाएगा, तो फिर सरकार को कोई रोक नहीं सकता! तो मेरे ख़्याल में अब मुस्लिम समाज ने ख़ुद ही मस्जिद को, सरकार के हवाले कर देना चाहिए.”


 






क्या है ज्ञानवापी मामला? 
बता दें कि वारणसी की ज्ञानवापी मस्जिद मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए ASI सर्वे की मंजूरी दे दी है. गौरतलब है कि 21 जुलाई को वाराणसी जिला जज द्वारा ज्ञानवापी के ASI सर्वे का आदेश दिया दया था. ASI को 4 अगस्त तक सर्वे की रिपोर्ट सौंपनी थी. इसी के तहत ASI की टीम सोमवार को सर्वे के लिए पहुची थी. हालांकि  मुस्लिम पक्ष द्वारा इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रूख किया गया था. जहां कोर्ट ने इस पर दो दिन की रोक लगा दी थी और मुस्लिम पक्ष को हाईकोर्ट जाने के लिए कहा था. वहीं हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद मुस्लिम पक्ष की याचिका को खारिज कर दिया गया . यानी अब हाईकोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद ASI द्वारा ज्ञानवापी परिसर में सर्वे किया जाएगा.


के आरके ने मुस्लिमों को धर्म परिवर्तन की दी थी सलाह
वहीं केआरके ने इससे पहले मुस्लिमों को धर्म परिवर्तन की सलाह दी थी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, "“मैं भारत के सभी मुसलमानों को सलाह देता हूं कि वो धर्म परिवर्तन कर हिंदू बन जाएं क्योंकि आपके परिवार और बच्चों की जिंदगी किसी भी धर्म से ज्यादा महत्वपूर्ण है. अरब के लिए हम  भारतीय मुसलमान धर्मांतरित हुए और अब अरब देश इस्लाम को प्रोटेक्ट नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए अपने परिवार को बचाने के लिए दोबारा धर्म परिवर्तन करना कोई गलत बात नहीं है.”


 






ये भी पढ़ें: -शादी के एक साल बाद ही इस मशहूर टीवी एक्ट्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़, पति की मौत से सदमे में