नई दिल्लीः वेब सीरिज परमानेंट रूममेट्स से पॉपुलर हुए सुमित व्यास अब फिल्मों में भी दिखाई देने जा रहे हैं. सुमित व्यास और कल्कि कोचलिन की नई फिल्म रिबन का ट्रेलर आज मुम्बई में लॉन्च हुआ. बड़े परदे पर फिल्म 3 नवंबर को रिलीज़ हो रही है. इससे पहले रेड कार्ट के बैनर तले इसका टीज़र रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा था.





'रिबन' शहर की हलचल के बीच जिंदगी की संभावनाओं की तलाश करते युवा कपल्स की कहानी है, ट्रेलर में तो इन किरदारों को सुमित और कल्कि बखूबी निभाते हुए दिख रहे हैं.


डायरेक्टर राखी शांडिल्य ने फिल्म में एक गंभीर विषय को रोचक तरीके से दर्शकों के सामने रखा है. जहां यह फिल्म पारिवारिक जीवन की चुनौतियों को बारीकी से उकेरती है, वहीं वर्किंग वुमेन और प्रेग्नेंसी को लेकर समाज की दकियानूसी सोच की भी पड़ताल करती है.


इस फिल्म में बच्चे की पैरेंटिंग, मैरिड लाइफ की उलझनों, समस्याओं और डिफरेंट सिचुएशन्स को बड़ी ही खूबसूरती से पेश किया गया है. फिल्म का ट्रीटमेंट भावनात्मक है, जिसमें प्यार, रिलेशनशिप, शादी, पहला बच्चा और उसके बाद लोगों के बदले बिहेवियर पर फोकस किया गया है. मेट्रो सिटी के युवाओं के लाइफस्टाइल पर बेस्ड इस फिल्म का ट्रेलर प्रॉमेसिंग लग रहा है.