नई दिल्लीः टीडीपी के नेता और फिल्मस्टार नन्दमूरि बालाकृष्णा एक बार फिर अपने फैन के साथ बदलसलूकी करते हुए दिखे हैं. तेलगु एक्टर नन्दमूरि ने आज आंध्रप्रदेश के अनंतपुर में एक राजनैतिक रैली के दौरान अपने फैन को थप्पड़ मार दिया. थप्पड़ मारने के बाद बेफिक्र नेता अपनी राजनैतिक पहुंच की वजह से वहां से निकल तो गए लेकिन एक दर्शक ने इनका वीडियो बना लिया. आंध्रप्रदेश के अनंतपुर जिले में डोर टू डोर कैंपेन में के दौरान ये वाकया हुआ. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.


ये पॉपुलर फिल्मस्टार आंध्रप्रदेश में सत्ताधारी तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) के दिग्गज नेताओं में से हैं. नन्दमूरि बालाकृष्णा फिल्मों में तो पॉपुलर हैं ही इनकी राजनीतिक पहुंच भी काफी बड़ी है. ये आंध्रप्रदेश के पूर्व सीएम एनटी रामाराव के बेटे हैं और मौजूदा सीएम चंद्रबाबू नायडु के साले हैं.


पहले भी अपने समर्थकों के साथ कर चुके हैं बुरा सलूक
अपने फैन के साथ किया गया उनका रूखा व्यवहार पहली बार सामने नहीं आया है. नेता और एक्टर बालाकृष्णा अगस्त में भी एक फैन को थप्पड़ मारते हुए कैमरे मे कैद हो गए थे, जब वह उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था. उनका ये फैन आइटी हब हैदराबाद से 200 किलोमीटर दूर नंदयाल में एक महत्वपूर्ण चुनाव में कैंपेन में भी शामिल रहा था.


कुछ दिन पहले तेलगू फिल्म ‘जय सिम्हा’ के सेट पर अपने असिस्टेंट को थप्पड़ मारते हुए और उसे अपने जूते का फीता बांधने के लिए कहते हुए भी बालाकृष्णा देखे गए थे.


गोली मारने का आरोप भी झेल चुके हैं
2004 में भी बालाकृष्णा एक प्रोड्यूसर को उसके घर में शूट करने के आरोपी रह चुके हैं और उन्होंने आत्मरक्षा में ऐसा करने की बात कही थी. हालांकि बाद में प्रोड्यूसर ने कोर्ट में बालाकृष्णा के शूट करने की बात से इंकार कर दिया था. इस केस में बालाकृष्णा दोषमुक्त साबित हो गए थे.