Kajol Pics With Family: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी और अपनी फैमिली की तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. इन तस्वीरों को फैंस भी काफी लाइक करते हैं. फिलहाल एक्ट्रेस ने अपनी मां तनुजा और बहन तनीषा के साथ कुछ लेटेस्ट तस्वीरें अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में तीनों लेडीज बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
तस्वीर में मां और बहन के साथ पोज देती नजर आईं काजोलतस्वीरों में काजोल बेज कलर के एथनिक आउटफिट में नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने माथे पर रेड कलर का टीका भी लगाया है. एक्ट्रेस सोमवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीरों में मां तनुजा और बहन तनीषा मुखर्जी के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं. बता दें कि तीनों एक फेस्टिवल में शामिल होने के लिए फैमिली के साथ इकट्ठे हुए थे.
काजोल ने कैप्शन में लिखी खास बातमुंबई वाले घर से फैमिली के साथ ग्रुप फोटोज शेयर करते हुए काजोल ने कैप्शन में लिखा, 'जब कबीला इकट्ठा होता है, तो घर धन्य होता है.” एक्ट्रेस ने अपने कैप्शन में हैशटैग 'विद द ओरिजिनल’, 'लेट देयर बी लाइट' और 'लव ऑल अराउंड' भी एड किया है. एक तस्वीर में काजोल, तनुजा और तनीषा ने मुस्कुराते हुए एक साथ पोज दिए. जहां काजोल ने मिनिमल मेकअप के साथ बेज कुर्ता और दुपट्टा पहना है, वहीं तनुजा और तनीषा ने शाइनी एथनिक आउटफिट पहने हैं. तनुजा ने इस मौके के लिए पिंक कलर की साड़ी पहनी और तनीषा ने रेड कलर का कुर्ता सेट चुना. सभी के माथे पर टीका लगा हुआ था.
भाई दूज सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी की थीं शेयरपिछले महीने भी काजोल और तनीषा ने मां तनुजा और कजन ब्रदर सम्राट, शरबानी और सुजॉय मुखर्जी के साथ भाई दूज सेलिब्रेट करने की तस्वीरें शेयर की थीं. इन सभी ने ट्रेडिशनल इंडियन आउटफिट पहना था.
काजोल वर्क फ्रंटवर्क फ्रंट की बात करें तो काजोल को आखिरी बार 2021 में ‘त्रिभंगा’ में देखा गया था. रेणुका शहाणे के डायरेक्शन में बनी फिल्म में तन्वी आज़मी और मिथिला पालकर भी थीं. काजोल अब जल्द ही डिज्नी + हॉटस्टार की वेब सीरीज ‘द गुड वाइफ - प्यार, कानून, धोखा’ में दिखाई देंगी. ये पॉपुलर लोकप्रिय अमेरिकी शो ‘द गुड वाइफ’ का रीमेक है, जिसमें जूलियाना मार्गुलीज ने एक्टिंग की थी.
ये भी पढ़ें:-Alia Ranbir Baby: 'कल तक मेरी गोद में खेलती थी, आज मां बन गई...', बोलकर भावुक हुए आलिया के पिता महेश भट्ट