Mahesh Bhatt Got Emotional After Alia Becomes Mother: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक बच्ची के माता-पिता बन गए हैं. बेटी के आने को लेकर न सिर्फ उनके परिवार वाले और उनके इंडस्ट्री के दोस्त बल्कि उनके फैंस भी खुशी से पागल हो गए हैं. बीते 6 नवंबर को आलिया ने मुंबई के रिलायंस अस्पताल में अपनी बेटी को जन्म दिया है. यह खबर उनके परिवार वालों को खुशी के आंसू रुला रही है. उनके पिता महेश भट्ट ने भी भावुक कर देने वाला बयान दिया है.


शब्दों में जज्बात बयां नहीं कर पा रहे हैं महेश भट्ट
आलिया भट्ट के मां बनने की खबर पर महेश भट्ट ने एक इंटरव्यू में अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा, 'मैं इस वक्त अपनी खुशी शब्दों में जाहिर नहीं कर पा रहा हूं. ये बच्ची रणबीर और आलिया को एक दूसरे के और करीब लाएगी. यह बेहद खास मोमेंट था. मुझे ऐसा लगता है जैसे कल की बात हो आलिया एक छोटी सी बच्ची थी जो मेरी गोद में रहती थी, वो आज एक बेटी की मां बन गई है'.


महेशा भट्ट ने आगे कहा, जब मुझे मेरी वाइफ सोनी का कॉल आया और उन्होंने कहा- 'आलिया ने बेटी को जन्म दिया है. जिस अंदाज में सोनी ने मुझसे यह बात कही, मैं उसे कभी भी शब्दों में बयान नहीं कर सकता. ऐसा लग रहा था मानों इमोशन्स का समंदर आ गया हो. छोटी के आने से घर बड़ा हो गया'. बताते चलें कि सोनी और महेश के अलावा बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सेलिब्रिटीज आलिया और रणबीर को बधाई दी है.


न्यू मॉम आलिया ने भी किया पोस्ट
इस खबर के कुछ देर बाद खुद आलिया भट्ट ने भी अपने मां बनने की जानकारी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक लॉयन फैमिली की तस्वीर शेयर करते हुए दी, जिसमें लिखा था, 'हमारी जिंदगी की सबसे अच्छी खबर। हमारा बेबी आ गया है. वह बिल्कुल एक जादुई गुड़िया जैसी लगती है. पैरेंट्स बनने की खुशी महसूस हो रही है'.


यह भी पढ़ें- Watch: दीपिका कक्कड़ ने ननद सबा की बारात में जमकर किया डांस, पति संग थिरकाए कदम से कदम