Bholaa Review: अजय देवगन स्टारर 'भोला' आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है और उनके फैंस इसे देखने के लिए थिएटर्स का रुख कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज से पहले इसकी स्क्रिनिंग रखी गई और कई सेलेब्स के साथ काजोल ने भी फिल्म देखी. काजोल ने पति अजय देवगन की फिल्म देखने के बाद इसे लेकर अपना रिव्यू शेयर किया है. 


काजोल ने अपने पति अजय देवगन की डायरेक्टोरियल फिल्म भोला की तारीफ की है. फिल्म देखने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना रिव्यू शेयर किया. उन्होंने लिखा, "मस्ट मस्ट वॉच. फुल पैसा वसूल. अजय, मैं पूरे समय ताली बजाती रही और चीयर करती रही. #भोला कल 3डी में रिलीज हो रही है."




यहां बता दें कि अजय देवगन की 'भोला' तमिल हिट 'कैथी' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है. इसे "वन-मैन आर्मी" की कहानी के रूप में स्टाइल किया गया है, जो एक रात में विभिन्न रूपों, मानव और अन्य में दुश्मनों की भीड़ से लड़ता है. मूल फिल्म एक पूर्व-अपराधी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो जेल से छूटने के बाद पहली बार अपनी बेटी से मिलने का फैसला करता है, लेकिन पुलिस और ड्रग माफिया के बीच आमने-सामने हो जाता है. इस फिल्म में दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा, विनीत कुमार, गजराज राव और तब्बू भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.  


बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला अजय के निर्देशन का जादू


अब देखना होगा कि अजय देवगन की इस डायरेक्टोरियल फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है. बतौर निर्देशक ये अजय देवगन की चौथी फिल्म है. हालांकि उनकी पिछली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बहुत ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी. इससे पहले अजय ने साल 2008 में 'यू, मी और हम', साल 2016 में 'शिवाय' और 2022 में 'रनवे 34' का निर्देशन किया था. पिछली फिल्मों की कमाई की बात करें तो यू मी और हम (2008) नेकुल 20 करोड़ की कमाई की थी. वहीं, शिवाय (2016) ने 100.35 करोड़ की कमाई के साथ औसत बिजनेस किया था. इसके बाद 'रनवे 34' (2022) भी 32 करोड़ की कमाई के साथ फ्लॉप रही थी. अब भोला से अजय को खासी उम्मीदें हैं.


यह भी पढ़ें- अजय देवगन की ‘भोला’ सिनेमाघरों में रिलीज, क्या 'दृश्यम 2' की सफलता का तोड़ पाएगी रिकॉर्ड?