Bholaa Movie Release Live: अजय देवगन की ‘भोला’ पर पहले दिन ऑडियंस ने बरसाया प्यार, सोशल मीडिया पर हो रही फिल्म की खूब तारीफ

Bholaa Movie Release Live: अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भोला’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है और उम्मीद की जा रही है कि ये ग्रैंड ओपनिंग करेगी.

ABP Live Last Updated: 30 Mar 2023 01:59 PM
‘भोला’ के पायरेसी का शिकार होने के बाद अजय देवगन का आया रिएक्शन

अजय देवगन को 'भोला 'के रिलीज होते ही बड़ा झटका लगा है. दरअसल फिल्म रिलीज के पहले ही दिन पायरेसी का शिकार हो गई है. ‘भोला’ तमिलरॉकर्स, मूवीरुलज़ और टेलीग्राम जैसी पायरेसी साइटों पर फुल एचडी प्रिंट में फ्री में डाउनलोड करन के लिए अवेलेबल है. वहीं ‘भोला’ के पायरेसी का शिकार होने पर अजय देवगन ने भी सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया है. अजय ने ट्वीट कर लिखा है, " " पायरेसी करने वाले शैतान नहीं, टिकट खरीद कर मूवी देखने वाले चट्टान बनो!" 


 






 

अजय देवगन की ‘भोला’ को केआरके ने बताया ब्लॉकडस्टर

अजय देवगन की ‘भोला’  को लेकर केआरके ने भी अपना रिव्यू शेयर किया है. केआरके ने ट्वीट में लिखा, “फिल्म ‘भोला’ के पहले दिन की एडवांस बुकिंग शहजादा, भेड़िया और सर्कस के बराबर है. यानी फिल्म पहले दिन 5-8 करोड़ रुपयों का बिजनेस कर सकती है! लैंडिंग लागत 200 करोड़ रुपये है! इसलिए फिल्म रिलीज से पहले ही ब्लॉकडस्टर है.”


 





‘भोला’ अजय देवगन के डायरेक्शन में बनी चौथी फिल्म है

‘भोला’ अजय देवगन के निर्देशन में बनी चौथी फिल्म है. एक्टर इससे पहले ‘यू मी और हम’ (2008), ‘शिवाय’ (2016) और ‘रनवे 34’ (2022) को निर्देशित कर चुके हैं. अजय के अलावा, भोला में तब्बू भी अहम भूमिका में हैं.


 





काजोल ने ‘भोला’ को बताया 'फुल पैसा वसूल'

बुधवार को काजोल अपने पति अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुईं थीं. एक्ट्रेस ने फिल्म देखने के बाद इंस्टाग्राम पर अपना रिव्यू शेयर किया है. उन्होंने लिखा, "मस्ट मस्ट वॉच. फुल पैसा वसूल. अजय, मैं पूरे समय ताली बजाती रही और चीयर करती रही. #भोला कल 3डी में रिलीज हो रही है.



अजय देवगन के फैंस 'भोला' को दे रहे 5 स्टार रेटिंग

अजय देवगन के फैंस 'भोला' को बॉक्स ऑफिस पर हिट बता रहे हैं और फिल्म को 5 में से 5 रेटिंग दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर तमाम फैंस ने इसे लेकर ट्वीट किए हैं. 


 





'भोला' के बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने की उम्मीद

'भोला' को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है. फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर मनोहर वधवानी ने भी प्रिडिक्ट किया है कि फिल्म का क्रेज काफी अच्छा है और ये टिकट खिड़की पर अच्छा काम करेगी.उन्होंने ट्वीट किया है, “ ऐसा भी समय होता है जब आप फिल्म बिजनेस से जुड़कर खुद को लकी महसूस करते हैं! कल फिर वही महसूस हुआ साभार: #भोला की स्क्रीनिंग. यह अजय देवगन स्टारर बॉक्स ऑफिस पर कहर ढाएगी. श्योर शॉट स्मैश हिट!”


 





बैकग्राउंड

Bholaa Movie Release Live: ‘दृश्यम 2’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले अजय देवगन अब ‘भोला’ के साथ एक बार फिर बड़े पर्दे पर कमबैक कर रहे हैं. अजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भोला’ 30 मार्च यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. धमाकेदार स्टार कास्ट वाली इस एक्शन-थ्रिलर को लेकर काफी बज है और उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर ग्रैंड ओपनिंग करेगी. शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि ‘भोला’ 2023 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर के तौर पर उभरने के लिए रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर ‘तू झूठी मैं मक्कार’ को पीछे छोड़ सकती है.


‘भोला’ पहले दिन 15 करोड़ रुपये तक कमा सकती है
दृश्यम 2 की शानदार बॉक्स-ऑफिस सफलता के बाद अजय देवगन की ‘भोला’ को लेकर भी काफी उम्मीद हैं. डार्क और एक्शन से भरपूर ट्रेलर देखने के बार फैंस की फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ी हुई है. इसके अलावा, 3डी फैक्टर भी फिल्म के फेवर में काम कर सकती है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ‘भोला’ अपनी ओपनिंग पर 15 करोड़ रुपये तक कमा सकती है.


‘भोला’ का इन फिल्मों से है टकराव
बता दें कि अजय देवगन की ‘भोला’ नानी की पैन इंडियन रिलीज ‘दशहरा’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर क्लैश कर रही है. इसके अलावा ‘भोला’के सामने ‘तू झूठी मैं मक्कार’,’ श्रीमती चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’, और जॉन विक: चैप्टर 3 भी हैं. हालांकि लगता नही है कि ‘भोला’ की इनसे कोई टक्कर है क्योंकि अजय की इस फिल्म का क्रेज पहले से ही फैंस से सिर चढ़ा हुआ है.


भोला स्टार कास्ट
भोला एक 'मैन 'ऑन ए मिशन' को फॉलो करती है.  जो अपनी बेटी को प्रोटेक्ट करने के लिए कुछ भी कर जाता है. फिल्म में अजय देवगन के अलावा तब्बू, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, गजराज राव, मकरंद देशपांडे और विनीत कुमार ने भी अहम रोल प्ले किया है.


ये भी पढ़ें:-Bheed Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर अब राजकुमार राव की ‘भीड़’ का खेल खत्म, छठे दिन भी फिल्म की कमाई रही बेहद कम

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.