Kajol On Trolling: काजोल ने कभी खुशी कभी गम, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे और माय नेम इज खान जैसी बेहतरीन फिल्मों से अपनी अलग पहचान बनाई है. अब 49 की उम्र में भी एक्ट्रेस काम कर रही हैं. हाल ही में उनकी वेब सीरीज 'द ट्रायल' रिलीज हुई थी जिसमें अपनी नो-किसिंग पॉलिसी तोड़ने को लेकर उन्हें खासी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. इसके अलावा भी एक्ट्रेस अक्सर ट्रोल होती रहती हैं. साथ ही उनके बच्चों और पति को भी कई बार ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है . वहीं अब काजोल ने अपने बर्थडे के मौके पर ट्रोलर्स को खास जवाब देते हुए इसका शिकार होने वाले लोगों एक संदेश दिया है.


बेटी को ट्रोलिंग पर देती हैं ये सलाह
काजोल से जब पूछा गया कि न्यासा जब पार्टियों और इवेंट में जाने पर ट्रोल होती हैं तो हिंदुस्तान टाइम्स से हुई बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि वो अपनी बेटी न्यासा और बेटे युग को सलाह देती हैं कि इन सब को इतना अटेंशन देने की जरूरत नहीं है. ट्रोलिंग को पिंच ऑफ सॉल्ट की तरह लें. 


'अपने लिए सोचें और दिमाग का इस्तेमाल करें'
काजोल ने आगे बातचीत में कहा कि यही सबसे बड़ा मैसेज है. अपने लिए सोचें और अपने दिमाग का इस्तेमाल करें. यही मैसेज वो बाकी लोगों को भी देना चाहती हैं. काजोल ने कहा कि वो अपने बच्चों से ट्रोलिंग के बारे में बात करती हैं और उनसे कहती हैं कि इसे गंभीरता से न लें और साथ ही उसमें थोड़ी हंसी की भावना भी रखें, क्योंकि आप हर बार रिएक्ट नहीं कर सकते, लोग आपको हर चीज के लिए ट्रोल करते हैं. काजोल ने कहा कि कोई एक्टर जूते पहनकर एयरपोर्ट पर जाता है तब भी वो ट्रोल हो जाता है जो कि बहुत ज्यादा है.


वहीं अपने बर्थेडे सेलिब्रेशन के बारे में बात करते हुए काजोल ने बताया कि वो हमेशा अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर इसे सेलिब्रेट करती हैं क्योंकि बिजी शूटिंग शेड्यूल की वजह से वो सभी से नहीं मिल पाती हैं.


यह भी पढ़ें: बिग बॉस ओटीटी 2 से एलिमिनेट हुईं Falaq Naaz से मिलने नहीं आईं थी शफक नाज? एक्ट्रेस ने अपनी बहन के दावे की खोली पोल