Kajol Devgan Unknown Facts: बॉलीवुड में चुलबुली गर्ल के नाम से मशहूर काजोल को आज की तारीख में किसी पहचान की जरूरत नहीं है. वह अपनी दिलकश मुस्कान से महफिल लूटने में माहिर हैं, लेकिन इसी मुस्कान की वजह से वह दो बार मुसीबत में भी फंस चुकी हैं. दरअसल, आज काजोल का बर्थडे है. उनका जन्म 5 अगस्त 1974 को मुंबई में हुआ था. बर्थडे स्पेशल में हम आपको काजोल की जिंदगी के कुछ किस्सों से रूबरू करा रहे हैं. 


ऐसा रहा काजोल का करियर


काजोल को बचपन से ही एक्टिंग की घुट्टी मिली. उनकी मां तनुजा और नानी शोभना समर्थ अपने जमाने की दिग्गज एक्ट्रेस थीं. वहीं, पिता शोमू मुखर्जी दिग्गज फिल्म निर्माता रहे. यही वजह रही कि काजोल ने महज 17 साल की उम्र में फिल्म बेखुदी से बॉलीवुड डेब्यू कर लिया था. इसके बाद काजोल ने अपने बिंदास अंदाज और खिलखिलाहट से फैंस पर अपना जादू चला दिया. हालांकि, उनकी यही हंसी काजोल के को-स्टार्स और डायरेक्टर्स के लिए मुसीबत बन जाती है. 


अमिताभ बच्चन ने लगाई थी डांट


कुछ समय पहले काजोल ने कौन बनेगा करोड़पति के 14वें सीजन के एक एपिसोड में शिरकत की थी. उस दौरान अमिताभ बच्चन ने फिल्म कभी खुशी कभी गम का एक किस्सा साझा किया था. उन्होंने बताया था कि फिल्म की शूटिंग के दौरान वह एक सीन में बिजी थे और उस दौरान काजोल जोर-जोर से हंस रही थीं. इस पर बिग बी नाराज हो गए थे. उन्होंने सख्त लहजे में कहा था, 'आपको अंदाजा है कि एक आर्टिस्ट के लिए यह कितना भटका देने वाला होता है?' यह सुनकर काजोल शर्म से मुंह छिपाने लगी थीं. 


शाहरुख खान भी लगा चुके फटकार


आपको यह जानकर हैरानी होगी कि काजोल के बेहद खास दोस्त शाहरुख खान भी उन्हें उनकी हंसने की आदत की वजह से फटकार चुके हैं. दरअसल, कभी खुशी कभी गम की शूटिंग के दौरान काजोल की हंसने की आदत की वजह से शाहरुख भी परेशान हो गए थे. वह बार-बार कहते थे कि बस करो... शटअप... चुप हो जाओ... बस काम खत्म करो... खत्म करो इसे... पूरा करो और प्लीज जाओ... दरअसल, काजोल के हंसने की वजह से शाहरुख शूटिंग नहीं कर पा रहे थे. इस पर वह बुरी तरह नाराज भी हो गए थे.


Pooja Bhatt on Her Divorce: 'वह दौर मौत से कम नहीं था', पति से तलाक के बाद शराब की लत लगने पर बोलीं पूजा भट्ट