बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल एक बार फिर सुर्खियों का हिस्सा बन गई हैं. उनकी सीरीज द ट्रायल 2 आज जियोहॉटस्टार पर रिलीज हो गई है. काजोल एक बार फिर इस सीरीज में वकील के किरदार में नजर आ रही हैं. नोयोनिका सेनगुप्ता के किरदार में वो एक बार फिर छा गई हैं. काजोल का इस सीरीज एक सीन वायरल हो रहा है. सीरीज में उन्होंने अपने ऑनस्क्रीन हसबैंड को किस किया है. जिसके बाद से ये खूब वायरल हो रहा है.

Continues below advertisement

काजोल ने जब बॉलीवुड में कदम रखा था तो उन्होंने नो किसिंग पॉलिसी का क्लोज मेंशन किया था. वो अपनी किसी भी फिल्म में किसिंग सीन नहीं करती थी. मगर ओटीटी पर आने के बाद उन्होंने अपनी ये पॉलिसी तोड़ दी है.

काजोल ने दिया किसिंग सीनकाजोल का पहला किसिंग सीन द ट्रायल के पहले सीजन में दिखाया गया था. जिसमें उन्होंने अपन ऑनस्क्रीन पति और पाकिस्तानी एक्टर को किस किया था. अब इस सीरीज का दूसरा सीजन आया है और इसमें भी काजोल का किसिंग सीन है. इस सीरीज के आखिरी एपिसोड में एक्ट्रेस अपने ऑनस्क्रीन पति को किस करत नजर आईं हैं. उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है. सीन में जीशु और काजोल का एक इमोशनल सीन दिखाया गया है जिसमें दोनों एक-दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं.

Continues below advertisement

बता दें काजोल ने अपने करियर की शुरुआत नो किसिंग पॉलिसी के साथ की थी. उन्होंने अपने 29 साल के करियर में कभी कोई किसिंग या इंटीमेट सीन नहीं दिया था. उनका कहना था कि वो इस तरह के सीन करने में सहज नहीं थीं मगर अब समय बदल गया है तो उन्होंने ये सीन किया.

द ट्रायल 2 की बात करें तो ये सीरीज 6 एपिसोड की है जिसमें काजोल अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बीच फंसी नजर आ रही हैं. काजोल ने एक बार फिर अपनी एक्टिंग से लोगों को इंप्रेस किया है.

ये भी पढ़ें: Upcoming Movies On Diwali 2025: इस दिवाली होगा डबल धमाका, 'थामा' समेत थिएटर में रिलीज होंगी ये फिल्में