बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी ने बीते दिन अपना 75वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. एक्ट्रेस के बर्थडे बैश के मौके पर बी टाउन के तमाम सेलेब्स पहुंचे थे.इस दौरान एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा ने पूरी महफिल लूट ली. रेखा ने शबाना के बर्थडे पर अपने डांस मूव्स से ऐसा रंग जमाया की माधुरी दीक्षित से लेकर उर्मिला मातोंडकर तर उन्हें एकटक देखती ही रह गईं.
शबाना आजमी के बर्थडे पर रेखा ने डांस फ्लोर पर लगाई आगशबाना आजमी के बर्थडे के मौके पर बॉलीवुड की खूबसूरत दिवा एक साथ थिरकती हुई नजर आईं. वहीं सदाबहार अभिनेत्री रेखा इस दौरान सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन गईं, व्हाइट कलर के कूल अवतार में रेखा ने अपने लुक से तो सुर्खियां बटोरी ही वहीं उन्होंने अपनी बेस्टी शबाना के बर्थडे पर दिल खोलकर डांस भी किया.
इस दौरान डांस फ्लोर पर उनके साथ माधुरी दीक्षित, उर्मिला मातोंडकर और विद्या बालन भी नजर आईं. सभी परिणीता के गाने "कैसी पहेली ज़िंदगानी" पर जमकर नाचती नजर आईं. हालांकि रेखा के डांस मूव्स और एनर्जी के आगे धक-धक गर्ल भी फीकी साबित हुईं. इसी के साथ रेखा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह स्टाइलिश और परफॉर्मेंस क्वीन हैं. वहीं शबाना आजमी के बर्थडे में ओजी क्वीन्स के डांस की वीडियो फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
शबाना के बर्थडे में रेखा ने अपने लुक से भी लूटी लाइलाइटये शाम जितनी फ़ैशन के लिए थी, उतनी ही डांस के लिए भी. रेखा ने स्टाइलिश व्हाइट कलर के लुक में विंटेज ग्लैमर बिखेरा. इस दौरान उन्होंने एक स्टाइलिश कोट, पगड़ी-स्टाइल हेडगियर, बड़े सनग्लासेस और बोल्ड गोल्ड ज्वेलरी पहनी थी. वहीं विद्या बालन टेक्सचर्ड डिटेलिंग वाले फुल-लेंथ ग्रे गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जो उनके स्टाइल को पूरी तरह से कॉम्प्लीमेंट कर रहा था.
वहीं माधुरी दीक्षित इस दौरान रेड कलर के अट्रैक्टिव आउटफिट जलवा बिखेरती नजर आईं जबकि उर्मिला मातोंडकर गोल्डन और ब्लैक कलर के आउटफिट में स्टाइलिश लग रही थीं. वही बर्थडे गर्ल शबाना, चिक रेड बॉर्डर और एक अट्रैक्टिव ब्रोच वाली मैरून आउटफिट में जंच रही थीं. जिसे उन्होंने कम से कम एक्सेसरीज़ और सिंपल हेयरस्टाइल के साथ पेयर किया था.