अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. उनकी फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. 'जॉली एलएलबी 3' कॉमेडी-कोर्टरूम ड्रामा है जो अपने ट्रेलर से लोगों को काफी इंप्रेस कर चुकी है. फिल्म की एडवांस बुकिंग कई दिन पहले ओपन हो गई थी. आइए आपको बताते हैं कि एडवांस बुकिंग से इस फिल्म ने कितनी कमाई कर ली है.

Continues below advertisement

'जॉली एलएलबी 3' में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ अमृता राव और सौरभ शुक्ला अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. इस फिल्म को सुभाष कपूर ने डायरेक्ट किया है. 'जॉली एलएलबी 3' की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है इसी वजह इस फिल्म को लेकर काफी बज बना हुई है मगर एडवांस बुकिंग में इसने कुछ खास कमाई नहीं की है.

एडवांस बुकिंग से कमाए इतने करोड़

Continues below advertisement

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' से लोगों को काफी उम्मीदें हैं इसी वजह सभी को लग रहा था कि फिल्म एडवांस बुकिंग से ही मोटी कमाई कर लेगी. मगर ऐसा नहीं हो पाया है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग से खास कमाई नहीं की है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'जॉली एलएलबी 3' ने अब तक 6.37 करोड़ की कमाई कर ली है. इसमें ब्लॉक सीट्स भी शामिल हैं. 'जॉली एलएलबी 3' के 10308 शोज के सिर्फ 120463 टिकट्स बिके हैं.

किया था इतना प्रिडिक्शन

'जॉली एलएलबी 3' के बज को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट ने फिल्म के पहले दिन मोटी कमाई करने का प्रिडिक्शन किया था. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म पहले दिन 13-15 करोड़ का कलेक्शन करने वाली थी मगर जैसा एडवांस बुकिंग का हाल है उसे देखकर इतना कलेक्शन करना नामुमकिन लग रहा है.

बता दें ये जॉली एलएलबी फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. पहले पार्ट में अरशद वारसी अहम किरदार निभाते नजर आए थे. दूसरे पार्ट में अक्षय कुमार मेन लीड में थे और अब तीसरे पार्ट में दोनों एक्टर एक साथ आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: जाह्नवी कपूर की ये ग्लैमरस तस्वीरें देखी क्या? 'परम सुंदरी' एक्ट्रेस की अदाएं दिलों पर छुर्रियां ना चला दें तो कहना