राष्ट्रीय राजधानी में राजनीतिक भ्रष्टाचार के खिलाफ कैलाश खेर ने अपना नया गाना 'बोल रे दिल्ली बोल' गाया है. गाने को प्रवेश मल्लिक ने कंपोज किया है और अन्नू रिजवी ने इसे लिखा है. यह गाना आने वाली वेब सीरीज 'ट्रांसपेरेंसी : पारदर्शिता' के लिए कंपोज किया गया है. इसके निर्माता और निर्देशक मुनीष रायजादा फिल्म्स के डॉक्टर रायजादा हैं.



वेब सीरीज की पूरी कहानी इंडिया अगेंस्ट करपशन (आईएसी) पर आधारित है और यह गाना शो की थीम को स्थापित करता है. आम आदमी की भावना को चित्रित करने और राजनीतिक भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मजबूत बयान देने के उद्देश्य से इसे बनाया गया है.


साल 2012 में भ्रष्टाचार के खिफाल अन्ना हजारे के आंदोलन इंडिया अगेंस्ट करपशन के बाद अर्विन्द केजरिवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी का उदय हुआ था. इस पार्टी में लोगों का विश्वास जीत आगे आने वाले सालों में दिल्ली की काया कल्प करने का वादा किया था.


अब एक बार फिर दिल्ली के विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरु हो गई हैं. मौजूदा आम आदमी पार्टी की सरकार ने अपनी सत्ता को वापस से कायम रखने के लिए लोगों बिजली पानी से लेकर कई तरह की मूलभूत सुविधाएं देने का वादा कर रही है.