अक्षय कुमार की नई फिल्म 'गुड न्यूज' अपनी रिलीज को लेकर विवादों में घिर गई है. फिल्म रिलीज पर रोक लगाने की मांग को लेकर एक जनहित याचिका (पीआईएल) कर्नाटक हाईकोर्ट में दायर की गई है. फिल्म में यह दिखाया गया है कि 'बत्रा' उपनाम के दो दंपति एक निजी क्लिनिक को बच्चा पैदा करने के लिए आईवीएफ सहायता के लिए चुनते हैं. हालांकि, क्लिनिक गलती से शुक्राणुओं को बदल देता है, जिससे उलझन पैदा हो जाती है.


न्यूज मिनट के अनुसार, मैसूरु स्थित एक एनजीओ ने फिल्म के विषय पर आपत्ति जताई है. यस ट्रस्ट नामक एक एनजीओ के अध्यक्ष मीर समीम रजा ने जनहित याचिका दायर की है.


याचिका में कहा गया है कि फिल्म का विषय उलझन पैदा करता है क्योंकि इसे देखने के बाद दर्शकों को इस बात पर यकीन हो सकता है कि इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) केंद्र अक्सर ऐसी गलतियां करते हैं, जिससे उनके व्यापार पर गलत प्रभाव पड़ सकता है.


फिल्म की कमाई क्या बॉक्स ऑफिस पर मचाएगी धमाल?


बता दें कि फिल्म के ट्रेलर आते ही इसकी प्रशंसा शुरू हो गई थी. जहां फिल्म को फैन्स का प्यार मिल रहा है वहीं इसको लेकर फिल्म समीक्षक भी सकारात्मक हैं. फिल्म समीक्षकों ने इसकी बंपर कमाई की भविष्यवाणी की है. फिल्म समीक्षकों की मानें तो इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बंपर शुरुआत मिलने जा रही है.


प्रसिद्ध फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल के अनुसार यह फिल्म अपने शुरुआती दिन में 25-35 करोड़ रुपये कमा सकती है. कडेल ने अपने ट्वीट में यह भी कहा कि गुड न्यूज़ बॉक्स ऑफिस पर लगभग 160-200 करोड़ रुपये का कमाने को तैयार है.


'गुड न्यूज में एक्टिंग की बात करें तो अक्षय कुमार ने वरुण का किरदार निभाया है और करीना कपूर ने भी शानदार तरीके से उनका साथ दिया है. दोनों बतौर कपल फिल्म में खूब जमे हैं. दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी के देसी कैरेक्टर स्क्रीन पर आते ही कई रंग भर देते हैं. उनका बिंदास अंदाज और डायलॉग भी चेहरे पर हंसी ले आता है. इस तरह एक्टिंग के मामले में इन सभी सितारों ने दिल जीता है. इस फिल्म का प्रभुदेवा निर्देशित एक्शन कॉमेडी फिल्म दबंग 3 से भी मुकाबला है.ट


यहां पढ़ें


सलमान खान की बर्थडे पार्टी में शाहरुख, कैटरीना से लेकर वरुण धवन तक हो सकते हैं शामिल, यहां देखें मेहमानों की लिस्ट


Good Newwz Critics Review: अक्षय-करीना की 'गुड न्यूज़' देखने का है प्लान, तो पहले जान लें कैसी है फिल्म