Heart of Stone movie review: आलिया भट्ट की पहली हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' रिलीज हो चुकी है. ओटीटी पर रिलीज हुई इस फिल्म में गैल गोलोट लीड रोल में नजर आ रही हैं. वहीं आलिया भट्ट इस फिल्म में विलेन का रोल निभाती नजर आ रही हैं, लेकिन अफसोस की बात ये है कि फिल्म में आलिया का टैलेंट कहीं नजर नहीं आ रहा. वहीं नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म को कुछ खास रिव्यू नहीं मिल रहे. तो चलिए इस फिल्म को किसने कितने रिव्यू दिए इसपर एक नजर डालते हैं.



आलिया भट्ट के टैलेंट का नहीं हुआ इस्तेमाल!
आलिया भट्ट बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं, लेकिन अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म में वो कुछ खास कमाल दिखाती नजर नहीं आ रहीं. द इंडियन एक्सप्रेस ने इस फिल्म को 2 स्टार दिए है. साथ ही उन्होंने इस फिल्म को वेब सीरीज सिटाडेल से मिलती-जुलती फिल्म बताया है जिसे झेलना थोड़ा मुश्किल है.

एक्टर्स दमदार पर स्क्रिप्ट नहीं दिखा पाई कमाल
इस फिल्म की स्क्रिप्ट कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. टाइम्स नाउ ने इस फिल्म को 3 स्टार दिए हैं. साथ ही रिपोर्ट में फिल्म में दमदार एक्टिंग बताते हुए इसका प्लॉट काफी फीका बताया गया है. इस फिल्म के फर्स्ट हॉफ को देखकर इसके सेकंड हाफ का अंदाजा लगाया जा सकता है.

स्टारकास्ट और एक्शन सीन ने जीता दिल
पिंकविला ने इस फिल्म को 2.5 स्टार देते हुए इस फिल्म के एक्शन सीन और स्टारकास्ट की भरपूर तारीफ की है. फिल्म की दमदार स्टारकास्ट ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से तो लोगों का दिल जीता, लेकिन कहीं न कहीं इसकी स्क्रिप्ट मात खा गई. वहीं फिल्म में दिखाए गए एक्शन सीन भी लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो रहे हैं.


बता दें आलिया भट्ट ने प्रेग्नेंसी के दौरान इस फिल्म की शूटिंग की थी जिसके बाद वो अपने पहले हॉलीवुड डेब्यू को लेकर खासा चर्चाओं में आ गई थीं.


यह भी पढ़ें: Disha Patani के बाद अब दिशा धानुका के साथ रिलेशनशिप में हैं टाइगर श्रॉफ! एक्टर ने तोड़ी चुप्पी