Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी हो चुकी है और कपल की शादी से एक इनसाइड तस्वीर सामने आई है. सिड और कियारा की शादी की अब एक इनसाइड फोटो सामने आई है. दोनों की शादी एक इंटीमेट अफेयर था और इसमें किसी को भी फोटो खींचने या पोस्ट करने के लिए मना किया गया था. शादी के कार्यक्रमों के इंतेजाम में लगे लोगों को भी फोन का इस्तेमाल करने की परमिशन नहीं दी गई थी. 


अब शादी के अंदर की दो तस्वीरें सामने आई हैं. ये तस्वीरें और किसी ने नहीं बल्कि एक्ट्रेस जूही चावला ने शेयर की हैं. जूही चावला कियारा आडवाणी के पिता जगदीप आडवाणी की बचपन की दोस्त हैं, और अभिनेत्री के परिवार के साथ एक करीबी रिश्ता साझा करती हैं. जूही पति जय मेहता के साथ जैसलमेर में शेरशाह कपल की शादी में शिरकत की थी.


जूही चावला, जो सोशल मीडिया पर अत्यधिक सक्रिय हैं, ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी में क्या पहना था, इसका खुलासा किया. श्यामल और भूमिका द्वारा डिजाइन किए गए मैरून कढ़ाई वाले शरारा सेट में जूही काफी सुंदर लग रही थी. उन्होंने पेस्टल पिंक दुपट्टा, स्टेटमेंट चोकर और मैचिंग मांग टिक्का के साथ अपने लुक को पूरा किया.






बता दें कि कियारा और सिद्धार्थ ने राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ किले में शादी की. इस शादी में कपल के परिवार के सदस्यों और कुछ करीबी दोस्तों के साथ, फिल्म निर्माता करण जौहर, वरिष्ठ अभिनेत्री जूही चावला, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, कियारा के कबीर सिंह के सह-कलाकार शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत सहित बॉलीवुड के कुछ लोकप्रिय नाम शामिल हुए.  


शादी में शामिल होने गई जूही चावला ने एयरपोर्ट पर दोनों की शादी के बारे में बात करते हुए कहा था कि ये दोनों बहुत ही प्यारा कपल हैं और साथ में अच्छे लगते हैं. दोनों को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी थी.


यह भी पढ़ें- Sidharth Kiara Wedding: सिद्धार्थ और कियारा की शादी करवाने वाले को दक्षिणा में क्या मिला? पंडित जी ने खुद दिया जवाब