Juhi Chawla On Salman Khan: सालों से सलमान खान से अक्सर उनकी शादी की प्लानिंग के बारे में सवाल पूछा जाता रहा है. हालांकि एक्टर ने भी कभी इसका डायरेक्ट जवाब नहीं दिया है. लेकिन एक वक्त जब बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर ने एक टॉप एक्ट्रेस के लिए मैरिज प्रपोजल रखा था.  हाल ही में जूही चावला से शादी करने की बात करते हुए सलमान की एक पुरानी क्लिप काफी वायरल हो रही है. वहीं इस वीडियो पर अब जूही चावला ने रिएक्शन दिया है.


सलमान ने जूही के पिता से मांगा शादी के लिए एक्ट्रेस का हाथ!
हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक पुराने वीडियो में सलमान को यह दावा करते हुए देखा गया था कि उन्होंने जूही के पिता से कॉन्टेक्ट किया था और शादी के लिए उनका हाथ मांगा था. हालांकि जूही के पिता ने सलमान के प्रपोजल को एक्सेप्ट नहीं किया था. 90 के दशक के वीडियो में, सलमान ने कहा कि उन्हें अस्वीकार कर दिया गया क्योंकि वह "बिल में फिट नहीं थे." बता दें कि जूही ने 1995 में बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की थी.


जूही ने सलमान की लीड रोल वाली फिल्म नहीं की थी
वहीं न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू के दौरान जब वायरल वीडियो के बारे में जूही से पूछा गया तो एक्ट्रेस ने हंसते हुए कहा, "उन दिनों में  जब मैंने अपने करियर की शुरुआत ही की थी और जब सलमान भी ‘सलमान खान’ नहीं थे. तब एक फिल्म मेरे पास आई थी जिसमें वह लीड हीरो थे. वास्तव में मैं उस समय किसी को भी ठीक से नहीं जानती थी. न उसे, न आमिर खान को, न ही इंडस्ट्री में किसी और को. मैं किसी इश्यू की वजह से वह फिल्म नहीं कर सकी थी.


सलमान के साथ फिल्में नहीं स्टेज शो किए
जूही ने आगे कहा, "और आज तक, वह मुझे याद दिलाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते! 'तुमने मेरे साथ फिल्म नहीं की,' वह कहते रहते हैं! हमने शायद ही फिल्मों में एक साथ काम किया हो. लेकिन हमने बहुत से स्टेज शो किए हैं. दीवाना मस्ताना में उनका कैमियो था.”


जूही-सलमान वर्क फ्रंट
जूही चावला को हाल ही में प्राइम वीडियो थ्रिलर सीरीज़ ‘हश हश’ (2022) में देखा गया था. इसमें आयशा झुल्का, सोहा अली खान और शाहाना गोस्वामी भी थीं. वहीं, सलमान इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के रिलीज की तैयारी में हैं.


ये भी पढ़ें:-Gumraah BO Collection: ‘गुमराह’ बॉक्स ऑफिस पर हुई पूरी तरह ‘गुम’, 5वें दिन महज इतनी कमाई कर पाई फिल्म