SSR Sister Priyanka Clarification: हाल ही में रिया चक्रवर्ती ने रोडीज सीजन 19 से अपने कमबैक की अनाउंसमेंट की थी. इसके बाद दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका सिंह का एक आपत्तिजनक ट्वीट वायरल हो गया था. जिसके बाद कहा जा रहा एक्टर की बहन ने रिया पर निशाना साधा है. हालांकि प्रियंका सिंह ने अब क्लियरिफिकेशन दिया है और सोशल मीडिया हैंडल पर उन दावों को बकवास बताया जिसमें उनकी क्रिप्टिक पोस्ट "तुम क्यों डरोगी" को रिया चक्रवर्ती के कमबैक पर निशाना बताया जा रहा था.


रिया की पोस्ट के फौरन बाद SSR की बहन ने किया था ट्वीट
दरअसल रियलिटी शो 'एमटीवी रोडीज' के 19वें सीजन में सोमवार को रिया को गैंग लीडर्स में से एक के तौर पर दिखाया गया था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर शो का प्रोमो शेयर करते हुए लिखा था, , "आपको क्या लगा मैं वापस नहीं आऊंगी, डर जाऊंगी? अब डरने की बारी किसी और की." लगभग उसी समय दिवंगत एक्टर की बहन प्रियंका ने ट्वीट किया, "तुम क्यों डरोगी? तुम तो वेश्या थी और रहोगी! प्रश्न ये है कि तुम्हारे उपभोक्ता कौन है? कोई सत्ताधारी ही ये हिम्मत दे सकता है एसएसआर केस में देरी के लिए कौन जिम्मेदार है, यह क्लियर है."


प्रियंका सिंह ने ट्वीट कर दिया क्लियरिफिकेशन
वहीं सुशांत सिंह की बहन के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि उन्होंने रिया चक्रवर्ती के कमबैक को लेकर भड़ास निकाली है. हालांकि अब इन अफवाहों पर विराम लगाने की कोशिश करते हुए प्रियंका ने अपने पोस्ट को मेंशन करते हुए एक क्लियरिफिकेशन जारी किया है. उन्होंने अपने लेटेस्ट ट्वीट में लिखा, "मेरा नीचे का ट्वीट किसी स्पेसिफिक पर्सन को डायरेक्ट नहीं किया गया था क्योंकि यह मीडिया में बताया गया है जो गलत है और मोटिवेटेड दिखता है."उन्होंने आगे लिखा, "ये हमारे वर्ल्ड में प्रचलित स्टेट ऑफ अफेयर्स के खिलाफ मेरा जनरल गुस्सा था."


 






साल 2020 में सुशांत सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी मौत
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की 2020 में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी. एक्टर की अचानक मौत से पूरा देश सन्न रह गया था. वह जुहू स्थित अपने फ्लैट में फांसी के फंदे से लटके पाए गए थे. उनकी मौत के कुछ दिनों बाद एक्टर के पिता ने उनकी तत्कालीन प्रेमिका रिया के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. मामले को तीन केंद्रीय एजेंसियों ने जांच की थी लेकिन इस केस के ऑफिशियल कॉन्क्लूजन का अभी भी इंतजार है


ये भी पढ़ें:-Gumraah BO Collection: ‘गुमराह’ बॉक्स ऑफिस पर हुई पूरी तरह ‘गुम’, 5वें दिन महज इतनी कमाई कर पाई फिल्म