Juhi Chawla On Dil Toh Pagal Hai:  जूही चावला बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हैं. जूही ने 1986 में फिल्म सल्तनत से बॉलीवुड डेब्यू किया था और उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुडकर नहीं देखा. जूही ने कयामत से कयामत तक, राजू बन गया जेंटलमैन, लुटेरे, हम हैं राही प्यार के जैसी तमाम हिट फिल्में दी. हालांकि जूही को आज भी इस बात का मलाल है कि उन्होंने ‘दिल तो पागल है’ में माधुरी दीक्षित के साथ काम करने से क्यों मना कर दिया था. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुद इस बात का खुलासा किया था.


दिल तो पागल है’ को ठुकराने का आज भी है जूही को मलाल
जूही चावला ने बीते दिन अपना 56वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. इस बीच एक्ट्रेस का रेडिफ के साथ एक थ्रोबैक इंटरव्यू का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में जूही उन फिल्मों के बारे में बात करती नजर आई थीं जिन्हें उन्होंने ठुकरा दिया था और वे फिल्में बाद में ब्लॉकबस्टर रहीं. इंटरव्यू के दौरान जूही ने खुलासा किया कि उन्हें माधुरी के साथ काम करने का एकमात्र मौका ‘दिल तो पागल है’ में मिला था. हालांकि, उन्होंने एक्ट्रेस के साथ काम करने से इनकार कर दिया था.


जूही ने क्यों ठुकराई थी ‘दिल तो पागल है’  
जूही ने ‘दिल तो पागल है’ में काम करने से इंकार करने की वजह का खुलासा करते हुए कहा, “उस समय मैं माधुरी के साथ सेकंड लीड रोल प्ले नहीं करना चाहती थी. कईं बार आप गलत फैसले ले लेते हैं'' उन्होंने आगे कहा था कि उन्होंने ‘राजा हिंदुस्तानी’ और ‘जुदाई’ को भी ठुकरा दिया था. ये सभी फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुईं.करिश्मा कपूर के स्टारडम के लिए मैं जिम्मेदार हूं “


जूही चावला और माधुरी दीक्षित के बीच था तगड़ा कंप्टीशन
उसी इंटरव्यू के दौरान जूही ने माधुरी दीक्षित, करिश्मा कपूर, मनीषा कोइराला, रवीना टंडन से अपने तगड़े कंप्टीशन के बारे में भी बात की थी. जूही ने खुलासा किया था, “राइवलरी कुछ सालों तक बनी रही,” उन्होंने बताया कि वे केवल इवेंट्स पर ही मिलते थे. जूही ने कहा, “हम सिर्फ मिलते थे और इससे आगे बात नहीं करते थे. हम सभी ने सोलो हीरोइन वाली फिल्मों में काम किया है, मैंने बहुत कम ही दो एक्ट्रेस के साथ फिल्में की हैं. लगातार तुलनाएं होती रहीं.''


जूही चावला वर्क फ्रंट
जूही चावला के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में तमाम हिट फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा उन्होंने ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’, ‘अशोका’ और ‘चलते-चलते’ सहित कईं फिल्मों को को-प्रोड्यूस भी किया है. जूही आखिरी बार बड़े पर्दे पर ऋषि कपूर, परेश रावल, सतीश कौशिक और कईं अन्य स्टार्स के साथ फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ में नजर आई थीं. उन्होंने कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ और वेब सीरीज ‘हश हश’ में आयशा जुल्का, करिश्मा तन्ना, कृतिका कामरा, शहाना गोस्वामी और सोहा अली खान के साथ भी काम किया है.


ये भी पढ़ें: -Tiger 3 Box Office Collection Day 2:रिलीज के दो दिनों में 'टाइगर 3' ने बॉक्स ऑफिस हिला डाला, मंडे को 100 करोड़ के पार हुई फिल्म, तोड़ डाले 'पठान'-'जवान' के रिकॉर्ड, जानें-कलेक्शन