नई दिल्ली: फिल्म मेकर बोनी कपूर हाल ही में बेटे अर्जुन कपूर के घर से डिनर के बाद निकलते हुए स्पॉट किए गए. इस दौरान उनके साथ उनकी दोनों बेटिया जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर भी थीं. ये पहली बार नहीं हैं जब बोनी कपूर बेटियों के साथ अर्जुन कपूर के घर पर स्पॉट किए गए हैं. बल्कि इससे पहले भी कई बार ऐसा हुआ है.


इसके साथ ही कुछ दिनों पहले जाह्नवी और खुशी भी अर्जुन कूपर की बहन अंशुला के साथ गुड टाइम स्पेंड करती नजर आईं थीं. श्रीदेवी के निधन के बाद से ही अर्जुन अपने पूरे परिवार का काफी ख्याल रख रहे हैं. साथ ही जाह्नवी और खुशी का तो वो सबसे ज्यादा ध्यान रखते हैं. हाल ही में अर्जुन कपूर ने जाह्नवी के कारण एक न्यूज पोर्टल की खबर को कोट करते हुए उन्हें खरी-खोटी सुनाई है.





दरअसल, न्यूज पोर्टल ने जब जाह्नवी की ड्रेस को लेकर कमेंट किया तो अर्जुन कपूर भड़क उठे और ट्वीट कर जमकर गालियां दी. अर्जुन कपूर ने अपने ट्वीट में लिखा कि वेबसाइट्स किसी की अटेंशन पाने के लिए इस प्रकार की खबरें पोस्ट करना शर्मनाक है. हमारे देश में लोग एक यंग लड़की को इस नजर से देखते हैं. इस पर शर्मिंदगी महसूस हो रही है.



फिल्मों की बात करें तो जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'धड़क' की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर भी बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. वहीं अर्जुन कपूर बहुत जल्द परिणीति चोपड़ा के साथ 'संदीप और पिंकी फरार' में नजर आने वाले हैं,