Jaya Bachchan On Social Media: बच्चन परिवार का हर सदस्य सोशल मीडिया पर है सिर्फ जया बच्चन को छोड़कर. जया बच्चन ने सोशल मीडिया से दूरी बनाई हुई है. वो अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. एक्ट्रेस कुछ भी बोलने से पहले सोचती नहीं हैं जिसकी वजह से कई बार उनकी तारीफ होती है तो कई बार ट्रोल्स के निशाने पर आ जाती हैं. जया बच्चन ने अब खुलासा कर दिया है कि आखिर वो क्यों सोशल मीडिया पर नहीं हैं. उन्होंने नातिन नव्या नवेली नंदा के शो में इस बात का खुलासा किया है. नव्या के शो में जया बच्चन उनकी बेटी श्वेता बच्चन और नातिन नव्या कई मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखती नजर आती हैं.


नव्या के पॉडकास्ट शो वॉट द हेल नव्या का नया एपिसोड आने वाला है. शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें जया बच्चन सोशल मीडिया के बारे में बात करती नजर आ रही हैं. जया बच्चन ने कहा- 'दुनिया को हमारे बारे में काफी कुछ पता है. हमे इसे इंस्टाग्राम पर शेयर करने की जरुरत नहीं है.'






कॉल करने पड़ते थे बुक
टैक्नोलॉजी के बारे में बात करते हुए जया बच्चन ने आगे कहा- 'जब मैं यंग थी तो हमे कॉल बुक करने पड़ते थे. दो तरह के कॉल होते थे. एक ऑर्डिनरी और दूसरा इमरजेंसी. अगर आपको अपने बॉयफ्रेंड से बात करनी है तो ये इमरजेंसी कॉल होता था.'


श्वेता ने इंटरनेट के बारे में की बात
श्वेता ने उनके समय में इंटरनेट का एक्सेस होने के बारे में बात की. उन्होंने कहा- 'काश जब हम बड़े हो रहे थे तब इंटरनेट होना चाहिए था क्योंकि ये होमवर्क और बाकी चीजों को आसान बना देता.'


मां ने की नव्या की टांग खिंचाई
वीडियो में नव्या की टांग खिंचाई करते हुए श्वेता बच्चन ने कहा- 'नव्या, तुम इंटरनेट पर बहुत कुछ शेयर करती हूं, मैंने ये फूल सिर पर पहना है.' ये बात सुनकर नव्या चौंक जाती हैं और कहती हैं- मैंने कब अपने सिर पर फूल लगाए हैं?


वर्कफ्रंट की बात करें तो जया बच्चन बीते कुछ समय से फिल्मों को लेकर बहुत सिलेक्टिव हो गई हैं. वो आखिरी बार करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आईं थीं. इस फिल्म में उनका गुस्सैल अंदाज फैंस को बहुत पसंद आया था.


ये भी पढ़ें: Jacqueline Fernandez की 17 मंजिला बिल्डिंग में लगी आग, एक्ट्रेस ने एक साल पहले खरीदा था लग्जरी फ्लैट