Jacqueline Fernandez Building Fire: मुबई में बांद्रा वेस्ट के पाली हिल इलाके में नवरोज हिल सोसायटी में बीते दिन आग लग गई थी. इस बिल्डिंग में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज भी रहती हैं. इस घटना में  अभी तक किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है.

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, आग कथित तौर पर इमारत की 13वीं मंजिल पर एक किचन में लगी थी. इस इमारत में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज का एक लैविश 5 बीएचके अपार्टमेंट है. पीटीआई के हवाले से एक सिविक ऑफिसर ने बताया कि रात करीब 8 बजे नरगिस दत्त रोड पर आवासीय इमारत में आग लगी थी. फोन पर घटना की सूचने देने वाले ने बताया कि आग नवरोज हिल सोसायटी की 14वीं मंजिल पर एक कमरे तक सीमित थी.

जैकलीन फर्नांडीज ने 2023 में पाली हिल में खरीदा था घरबता दें कि जैकलीन फर्नांडीज ने 2023 में मुंबई के बांद्रा वेस्ट के प्रेस्टिजियस पाली हिल इलाके में अपना आलीशान नया घर खरीदा था. उनके नए घर के बाहरी हिस्से को दिखाने वाला एक वीडियो पिछले साल जुलाई में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. ये बिल्डिंग कई रेंज के हाउसिंह ऑप्शन देती है  जिनमें द सूट्स, द पेंटहाउस, स्काई विला और मेंशन शामिल हैं.

 

पाली हिल में हैं कईं फेमस सेलेब्स के घरदिलचस्प बात ये है कि पाली हिल में कईं फेमस सेलेब्स के आलीशान घर हैं. इनमें सैफ अली खान, करीना कपूर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और कईं अन्य सितारे शामिल हैं. साथ ही, सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान भी कुछ ही मिनट की दूरी पर रहते हैं. खबरों के मुताबिक पावर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी इसी एरिया में शिफ्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं.यहां उनका भव्य समुद्र के सामने वाला क्वाड्रुप्लेक्स का कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है.

हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं जैकलीन फर्नांडीजवहीं  जैकलीन फर्नांडीज की बात करें तो वे अपने हॉलीवुड डेब्यू की तैयारी कर रही हैं. जैकलीन एक अपकमिंग फिल्म में एक्शन आइकन जीन-क्लाउड वैन डेम के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आएंगीं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टर के साथ एक फोटो शेयर की. इसके अलावा उन्होंने ये भी कंफर्म किया था कि उन्होंने इटली में एक्शन स्टार के साथ प्रोजेक्ट की शूटिंग पूरी कर ली है.

ये भी पढ़ें:-Article 370 Box Office Collection Day 13: ‘आर्टिकल 370’ अब 60 करोड़ से रह गई इंचभर दूर, 13वें दिन किया इतना कलेक्शन