Jawan Box Office Collection Day 42: शाहरुख खान  की ‘जवान’ साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म हैं. इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन से ही टिकट खिड़की पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़े हैं. सबसे बड़ी ओपनर बनने के साथ ही  ‘जवान’ बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन चुकी है. फिल्म को सिनेमाघरों में धमाल मचाते हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है. इस बीच कई नईं फिल्में रिलीज हुई लेकिन ‘जवान’ को बॉक्स ऑफिस से कोई नहीं हिला पाई. फिल्म रिलीज के 40 दिन से ज्यादा  होने के बाद भी कमाई कर रही है. चलिए यहां जानते हैं शाहरुख खान की एक्शन थ्रिलर ने रिलीज के 42वें दिन कितनी कमाई की है?


‘जवान’ ने रिलीज के 42वें दिन कितना कलेक्शन किया?
‘जवान’  ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई कई है. फिल्म का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर ऐसा बोला कि इसने 600 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया. ‘जवान’ अब अपनी रिलीज के छठे हफ्ते में है. हालांकि अब फिल्म की कमाई करोड़ों से लाखों में सिमट गई है लेकिन ये बॉक्स ऑफिस से अब भी टस से मस नहीं हो रही है. छठे हफ्ते की कमाई की बात करें तो ‘जवान’ ने छठे मंडे को 77 लाख का बिजनेस किया था. वहीं छठे मंगलवार फिल्म की कमाई में मामूली उछाल भी आया और इसने 82 लाख का कारोबार कर लिया. वहीं अब ‘जवान’ की रिलीज के छठे बुधवार यानी 42वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘जवान’ ने रिलीज के 42वें दिन यानी छठे बुधवार क 65 लाख का बिजनेस किया है.

  • इसी के साथ ‘जवान’ की 42 दिनों की कुल कमाई अब 637.95 करोड़ रुपये हो गई है.  


जवान’ के रिकॉर्ड तोड़ना है मुश्किल
‘जवान’ के नाम बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड की एक सीरीज दर्ज है. इसने हिंदी फिल्म इतिहास में टॉप ओपनिंग डे, टॉप ओपनिंग वीकेंड और टॉप ओपनिंग वीक का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इसके अलावा जवान घरेलू स्तर पर 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड भी दर्ज कर चुक है. इसके साथ ही शाहरुख खान की ये फिल्म पहले 100 करोड़ रुपये फिर  200 करोड़ रुपये, इसके बाद  300 करोड़ रुपये और फिर 400 करोड़ रुपये और 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली सबसे तेज फिल्म भी है.


 चीन में दंगल के कलेक्शन को छोड़कर, यह हर मीट्रिक के हिसाब से अब तक की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन चुकी है. अब देखने वाली बात ये है कि क्या ये फिल्म 650 करोड़ का आंकडा छू पाएगी?  


यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंट Sugandha Mishra ने पति के साथ लिपलॉक कर शेयर की तस्वीरें, एक्ट्र्रेस ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप