Javed Akhtar On His Broken Marriage: देश के हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी बात रखने वाले जावेद अख्तर आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं. वहीं एक बार फिर वे खबरों में छाए हुए हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी पहली पत्नी हरी ईरानी के बारे में बता की है. उन्होंने बताया कि वे दोनों आज भी अच्छे दोस्त हैं. इसके साथ ही उन्होंने शादी टूटने की वजह भी बताई है.


शराब की वजह से जावेद अख्तर की टूटी थी पहली शादी
यूट्यूब चैनल मोजो स्टोरी को दिए एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने कहा कि मुझे यकीन है कि अगर मैं एक अच्छा और जिम्मेदार इंसान होता या नशे की लत नहीं होती तो आज कहानी कुछ होती. मेरी पहली शादी शराब की लत की वजह से ही टूटी थी.


कहा- 'हम आज भी अच्छे दोस्त हैं' 
वहीं अपनी पहली पत्नी हनी ईरानी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो एक बहुत अच्छी इंसान है. मेरे मन में उनके लिए हमेशा ही इज्जत रहेगी. मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं. यही कारण है कि हम आज भी अच्छे दोस्त हैं. हम बेस्ट फ्रेंड्स हैं.


कहा- 'पता नहीं शबाना ने कैसे झेला'
वहीं जावेद अख्तर ने ये भी बताया कि शबाना आजमी ने उनके इस बुरे लत से कैसे डील किया? उन्होंने कहा कि शबाना की संवेदनशीलता थी कि उन्होंने करीब 10 साल तक मेरे साथ रिश्ता निभाया. फिर पता नहीं कैसे शबाना ने एक शराब पीने वाले व्यक्ति से शादी कर ली थी."


बताया- कैसे छोड़ी शराब
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि जावेद अख्तर एक दिन में शराब की पूरी बोतल पी जाते थे. इस बात का खुलासा खुद उन्होंने अरबाज खान के चैट शो 'द इनविंसिबल्स' में किया था. उन्होंने कहा था कि 'मैं किसी गम में नहीं था. मैं इसे एंजॉय करता था इसलिए पीता था. लेकिन फिर मुझे एक बात समझ आई कि जिस तरह से मैं पी रहा हूं, उस हिसाब से मैं 52-53 की उम्र तक ही जिंदा रह पाऊंगा. फिर मैंने 31 जुलाई साल 1991 को शराब को पूरी तरह से छोड़ने का फैसला लिया. उस रात मैंने रम की पूरी बोतल खत्म की और फिर कभी दारू को हाथ नहीं लगाया.'



ये भी पढ़ें: सांपों का जहर सप्लाई केस में गिरफ्तार हुए एल्विश यादव, अब तक इन विवादों में फंस चुके हैं बिग बॉस ओटीटी 2 विनर