Elvish Yadav Contorversies: बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एल्विश को रेव पार्टीज में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में अरेस्ट किया गया है. डीसीपी नोएडा, विद्या सागर ने एएनआई को बताया कि यूट्यूबर को आज ही कोर्ट में भी पेश किया जाएगा. सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस एल्विश यादव को गिरफ्तार करके ले जाती नजर आ रही है.


दरअसल पीपुल्स फॉर एनिमल्स ने जानवरों के गलत इस्तेमाल के काले धंधे से पर्दा उठाने के लिए एक स्टिंग ऑपरेशन किया था. इस दौरान खुलासा हुआ था कि एल्विश यादव रेव पार्टीज में सापों का जहर सप्लाई करते हैं. नोएडा के सेक्टर 51 में एक पार्टी के लिए कथित तौर पर सांप का जहर सप्लाई कराने के मामले में एल्विश यादव समेत छह लोगों का नाम सामने आया था.






पहले भी रहा कंट्रोवर्सीस से कनेक्शन
ऐसा पहली बार नहीं है जब बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव किसी विवाद का शिकार हुए हों. इससे पहले भी उनका नाम कई विवादों में सामने आ चुका है. हाल ही में एल्विश यादव बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी के साथ एक सेलिब्रिटी चैरिटी मैच में शामिल हुए थे. इस दौरान मुनव्वर फारुकी को एल्विश यादव के साथ सेल्फी लेते हुए दिखाया गया. जैसे ही ये फोटो वायरल हुई लोग एल्विश पर उनके हिंदुत्व को लेकर सवाल उठाने लगे.






'1000 मुनव्वर फारुकी कुर्बान हैं...'
मुनव्वर फारुकी के साथ फोटो लेने के बाद ट्रोल होने पर एल्विश ने एक वीडियो जारी किया. उन्होंने कहा- मैं मानता हूं कि मुझसे गलती हुई है और मुझे इसके लिए अफसोस है. अपने हिंदू धर्म के ऊपर, अपने सनातन धर्म के ऊपर एक नहीं 1000 मुनव्वर फारुकी कुर्बान हैं. 


मैक्सटर्न को पीटने का वीडियो हुआ था वायरल
इससे पहले एल्विश का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे यूट्यूबर मैक्सटर्न को बेरहमी से पीटते दिखाई दिए थे. मैक्सटर्न ने एल्विश पर उन्हें जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था. हालांकि दो दिन बाद ही दोनों के बीच का विवाद सुलझ गया था और एल्विश ने मैक्सटर्न के साथ एक फोटो शेयर की थी.






जम्मू में भीड़ ने किया था घेराव
एल्विश यादव का नाम तब भी एक मामले में सामने आया जब वे जम्मू में वैष्णो देवी मंदिर का दौरा करने गए थे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो उस वक्त खूब वायरल हुआ जिसमें बिग बॉस ओटीटी 2 विनर को भीड़ ने घेर लिया.





इस दौरान एल्विश के साथ राघव शर्मा भी मौजूद थे. भीड़ में से एक शख्स ने उनका कॉलर तक पकड़ लिया था और इस दौरान एल्विश को वहीं से भागते देखा गया था.


ये भी पढ़ें: Yodha Vs Bastar Box Office Collection Day 3: 'योद्धा' ने जीती बॉक्स ऑफिस पर 'जंग'! 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' का हुआ ऐसा हाल, देखें थर्ड डे कलेक्शन