Jasmin Dunna Missing Many Years: बॉलीवुड की कईं एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में बहुत कम समय में ही शौहरत हासिल कर ली थी. हालांकि कईं एक्ट्रेस नेम-फेम कमाने के बाद भी इंडस्ट्री से गुमनाम हो गई. आज हम ऐसी ही अदाकारा के बारे में बताएंगें जो रातों-रात सेंसेशन बन गई थी लेकिन फिर अचानक ये हसीना इंडस्ट्री से गायब हो गईं. आखिर इस एक्ट्रेस के गुमनाम होने की क्या वजह थी? चलिए जानते हैं.


13 साल की उम्र में किया था डेब्यू
हम जिस अभिनेत्री के बारे में बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि जैस्मिन धुन्ना हैं. जैस्मिन ने महज 13 साल की उम्र में अपना करियर शुरू किया था. उन्होंने 1979 में विनोद खन्ना स्टारर फिल्म 'सरकारी मेहमान' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.  इसके बाद उनकी दूसरी फिल्म ‘डिवोर्स’ के रिलीज होने तक उन्होंने मॉडलिंग की.




 'वीराना' से रातों-रात बन गई थी स्टार
1988 में, उन्होंने रामसे ब्रदर्स की हॉरर फिल्म ‘वीराना’ में एक खूबसूरत ‘चुडैल’ की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में सतीश शाह, गुलशन ग्रोवर, विजयेंद्र घाटगे, विजय अरोड़ा और राजेंद्र नाथ जैसे स्टार्स ने भी काम किया था. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई. इसने बॉक्स ऑफिस पर 3 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस एक फिल्म से जैस्मिन रातों-रात स्टार बन गईं थीं.  हालांकि, फिर अचानक उन्होंने एक्टिंग छोड़ी दी थी और इंडस्ट्री से गायब हो गईं थीं.  




अंडरवर्ल्ड डॉन हो गया था एक्ट्रेस की खूबसूरती का दीवाना 
दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘वीराना’ के बाद जैस्मिन दुनिया भर में काफी फेमस हो गईं थी. उनकी ये पॉपुलैरिटी उनकी दुश्मन बन गई. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ‘वीराना’ देखने के बाद जैस्मीन पर मर मिटा था . वह एक्ट्रेस के साथ रोमांस करना चाहता था. रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि दाऊद के आदमी अक्सर जैस्मीन का पीछा करते थे. इसके चलते जैस्मीन इंडस्ट्री से गायब हो गई.




कहां हैं 'वीराना'  की एक्ट्रेस जैस्मिन धुन्ना? 
बताया जाता है कि ‘वीराना’ की रिलीज़ के कुछ महीनों बाद ही एक्ट्रेस अंडरग्राउंड हो गई थी और तब से वह लापता हैं.  इस बात का कोई रिकॉर्ड नहीं है कि 1988 के बाद एक्ट्रेस ने क्या किया और अब वह कहां हैं. 2017 में हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में, रामसे ब्रदर्स के श्याम रामसे ने बताया था कि जैस्मीन अभी भी मुंबई में रहती है और अपनी मां के निधन के बाद उन्होंने फिल्मों से संन्यास ले लिया था. उनकी फिल्म के बाद की जिंदगी बॉलीवुड के अनसुलझे रहस्यों में से एक रही है.


ये भी पढ़ें- रजनीकांत से कमल हासन तक...साउथ के ये 7 दिग्गज एक्टर अपनी फिल्मों से कितनी वसूलते हैं फीस? जानकर हैरान रह जाएंगें