Amar Singh Chamkila First Review: दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की बायोग्राफिकल फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' 12 अप्रैल को स्क्रीन पर दस्तक देने के लिए तैयार है. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. ऐसे में MAMI मुंबई फेस्टिवल में 'अमर सिंह चमकीला' की एक खास स्क्रीनिंग रखी गई. इस दौरान कई सेलेब्स ने फिल्म देखी और अपना रिव्यू दिया.


8 अप्रैल को हुई 'अमर सिंह चमकीला' की स्क्रीनिंग में मृणाल ठाकुर, डेजी शाह, भुवम भाम, अवनीत कौर, श्वेता बसु प्रसाद और इश्वाक सिंह जैसे सेलेब्स ने शिरकत की. 'अमर सिंह चमकीला' का फर्स्ट रिव्यू काफी पॉजीटिव आया है और दर्शक इसे देखने के लिए सजेस्ट भी कर रहे हैं. ऑडियंस को इम्तियाज अली की इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ की एक्टिंग ने दिल जीत लिया है.


फिल्म को मिला पॉजीटिव रिस्पॉन्स
एक्ट्रेस श्वेता बसु प्रसाद ने 'अमर सिंह चमकीला' पर अपना फीडबैक शेयर किया है. उन्होंने कहा, 'मैं बाकी लोगों को फिल्म देखने की सलाह दूंगी. यह एक लाइव कॉन्सर्ट फिल्म की तरह थी. मैं उस शख्स ('अमर सिंह चमकीला') को बहुत बेहतर जानता हूं. मुझे लगता है कि लोगों को इसे दिलजीत, इम्तियाज सर और म्यूजिक के लिए देखना चाहिए. यह बहुत अच्छी तरह से बनाई गई है.'






यह वह जिंदगी है जो आज भी बहुत रेलिवेंट है : ओनिर
फिल्म मेकर ओनिर ने 'अमर सिंह चमकीला' की काफी तारीफ की. उन्होंने कहा, 'बिल्कुल गार्जियस फिल्म. फिल्म शुरुआत में आपको हिट करती है और अंत में भी आपको हिट करती है. अगर आप उनकी जी गई जिंदगी को देखें, तो यह वह जिंदगी है जो आज भी बहुत रेलिवेंट है. फिल्म देखकर मैं पर्सनली बहुत एफेक्ट हुआ हूं.'






ओनिर ने आगे कहा- 'खुशी महसूस हो रही है कि यह उस जिंदगी का जश्न है जो अनमोल है क्योंकि यह एक ऐसी जिंदगी भी है जो तमाम विरोधों के बावजूद जी जाती है, जैसा कि एक आर्टिस्ट को करना चाहिए.'


'इंस्पायरिंग, मूविंग और रूटेड...'
इश्वाक सिंह ने 'अमर सिंह चमकीला' को लेकर कहा- 'यह हर किसी की मस्ट वॉच लिस्ट में होनी चाहिए. यह बहुत खास फिल्म है. यह बहुत इंस्पायरिंग, मूविंग और रूटेड है. इसमें इम्तियाज अली की बहादुरी और वाइल्डनेस है.'






म्यूजिक से सजी एक खूबसूरत फिल्म: अवंतिका दसानी
बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी ने भी 'अमर सिंह चमकीला' पर अपना रिव्यू शेयर किया. उन्होंने कहा, 'मैं बिल्कुल फिल्म देखने की सलाह देती हूं. यह मेरी उम्मीदों पर खरी उतरी है. यह खूबसूरत एक्टर्स, डायरेक्टर्स और म्यूजिक से सजी एक खूबसूरत फिल्म है.'






'अमर सिंह चमकीला' की लाइफ से इंस्पायरड है कहानी
इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' दिवंगत पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला की लाइफ से इंस्पायरड है. 'एल्विस ऑफ पंजाब' कहलाने वाले अमर सिंह चमकीला के गीतों में महिलाओं के साथ हुई यौन हिंसा, डमेस्टिक वॉयलेंस और शराब की लत जैसे टॉपिक्स उजागर होते थे.


ये भी पढ़ें: तापसी पन्नू ने मैथियास बोए संग शादी की खबरों को किया कंफर्म, पोस्ट नहीं करेंगी सीक्रेट वेडिंग की फोटोज! बोलीं- 'मैं घबराने लगूंगी...'