Janhvi Kapoor Dating Life: बॉलीवुड में सितारे अपनी फिल्मों के साथ-साथ डेटिंग, ब्रेकअप, शादी और तलाक को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं. इन दिनों जाह्नवी कपूर का नाम भी खबरों में काफी छाया हुआ है. हाल ही में हुई ओरहान अवात्रामणि की हैलोवीन पार्टी के बाद कहा जाने लगा की जाह्ववी कपूर उन्हें डेट कर रही हैं. दोनों को इस पार्टी में साथ देखा गया. इससे पहले दिवाली पार्टी से भी इनकी झलक देखने मिली थी. ऐसे में चलिए बताते कब-कब एक्ट्रेस अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं.

Continues below advertisement

ईशान खट्टर से जुड़ा था नामजाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म धड़क के लॉन्च के दौरान ऐसी खबरें उड़ी थीं कि एक्ट्रेस फिल्म में अपने को-स्टार ईशान खट्टर को डेट कर रही हैं. हालांकि, इन खबरों पर दोनों में से किसी ने भी कुछ नहीं कहा. बाद में खबर आई कि कथित तौर पर दोनों अलग हो चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों अब एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं.

बेस्ट फ्रेंड अक्षत के साथ भी जुड़ा था नामसाल 2018 में ऐसी अफवाहें थीं कि जाह्नवी कपूर अपने सबसे अच्छे दोस्त अक्षत रंजन के साथ रिश्ते में हैं. इनकी तस्वीरें भी वायरल हुई थीं. हालांकि, कई बार जाह्नवी ने साफ किया कि अक्षत उनके सबसे अच्छा दोस्त हैं और इससे ज्यादा कुछ नहीं.

Continues below advertisement

शिखर पहाड़िया के साथ रिलेशनशिप में थीं जाह्नवी!करण जौहर के चैट शो में इस बात का खुलासा हुआ था कि किसी जमाने जाह्नवी कपूर और शिखर पहाड़िया रिलेशनशिप में थे. जाह्नवी के साथ-साथ सारा अली खान के कथित बॉयफ्रेंड का नाम भी सामने आया था, जिनके बारे में करण जौहर ने कहा था कि वह शिखर के ही भाई वीर पहाड़िया संग रिश्ते में थीं.

जाह्नवी के एक्स के साथ जब जुड़ा बहन खुशी का नाम !कुछ समय पहले खबर आई थी कि जाह्ववी की बहन खुशी कपूर भी अक्षत रंजन को डेट कर रही हैं, जिनके साथ कभी एक्ट्रेस का नाम जुड़ा था. हालांकि, एक इंटरव्यू के दौरान जाह्ववी ने इस बात को साफ किया कि दोनों ही बहनों ने उन्हें डेट नहीं किया है. वह बस बचपन से उनके अच्छे दोस्त रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Watch: 'पू' बनकर बिल्कुल Kareena Kapoor की तरह एक्टिंग करती दिखीं Ananya Panday, देखकर बेबो भी हुईं इम्प्रेस