Ananya Panday Again Recreates K3G's 'Poo' Scene: एक्ट्रेस अनन्या पांडे को बॉलीवुड में बहुत ज्यादा वक्त तो नहीं हुआ लेकिन अपनी अलग पहचान बनाने में वह कामयाब रहीं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना 24वां जन्मदिन मनाया और इस मौके पर इंडस्ट्री से उन्हें लगभग कई लोगों ने बधाईयां दीं. हालांकि, खुद अनन्या इस दिन एक अलग ही जोन में दिखाई दीं. बीते दिन उन्हें करीना के पू कैरेक्टर में देखा गया था और अब एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा किया जिससे बेबो भी उनकी फैन हो गईं. 


अनन्या ने रीक्रिएट किया K3G का ये सीन
अनन्या ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह मिरर के सामने खड़ी होकर साल 2001 की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के 'पू' सीन को रीक्रिएट कर रही हैं. उन्होंने गुलाबी रंग का क्रॉप टॉप, मिनी स्कर्ट और पिंक जैकेट के साथ एक फर वाला स्कार्फ कैरी किया हुआ है. 'पू' का डायलॉग दोहराते हुए अनन्या कहती हैं 'तुम्हारा कोई हक नहीं बनता की तुम इतनी सुंदर लगो, नॉट फेयर'. यही नहीं वीडियो में आगे वह करीना की तरह चलने और बात करने की भी एक्टिंग करती दिखी हैं.






अनन्या ने बताया खुद को करीना का फैन
अनन्या पहले भी कई बार बता चुकीं हैं कि वो बेबो की बहुत बड़ी फैन हैं. उन्होंने पिछले कुछ इंटरव्यू में करीना कपूर खान को अपनी फेवरेट एक्ट्रेस बताया था. वहीं अपने बर्थडे के मौके पर भी अनन्या ने लिखा, आज मेरा जन्मदिन है और कल हैलोवीन है, इसलिए जाहिर है कि मुझे अपने ऑल टाइम फेवरेट पू के रूप में कपड़े पहनने थे! जाहिर तौर पर करीना कपूर की मैं फैन हूं. बता दें कि अनन्या के लुक को करीना कपूर खान ने सराहा और उनके वीडियो पोस्ट को रीपोस्ट किया है.


हैलोवीन पार्टी में पू बनकर शामिल हुई थीं अनन्या
बीते दिन कई सेलेब्स समेत अनन्या पांडे भी हैलोवीन पार्टी में शामिल हुई थीं. इस दौरान उन्हें 'पू' कैरेक्टर के गेटअप में देखा गया था. पार्टी से उनकी कई तस्वीरें वायरल हुई थीं. वहीं अनन्या की तस्वीर शेयर करते हुए करीना ने पोस्ट में उनकी तारीफ की थी और उन्होंने अपने 'पू' कैरेक्टर की तरह ही अनन्या को 'प्रीटि हॉट एंड टेम्पटिंग' कहा था. बता दें अनन्या के इस लुक की कई और सेलेब्स भी तारीफ कर चुके हैं.


यह भी पढ़ें- Chiranjeevi ने Samantha Prabhu के लिए लिखा दिल छू लेने वाला पोस्ट, इस गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं एक्ट्रेस