Mom to be Bipasha Basu: बंगाली ब्यूटी बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर(Karan Singh Grover) के घर में जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली है. फिलहाल ये कपल अपने बेबी के लिए काफी एक्साइटेड है. वहीं बिपासा बसु भी अपनी प्रेग्नेंसी काफी एंजॉय कर रही हैं. बता दें कि बिपाशा की ड्यू डेट काफी नजदीक है. हाल ही में मॉम-टू-बी बिपाशा बसु ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी प्रेग्नेंसी की अपडेट अपने फैंस से शेयर की.

बेड रेस्ट पर हैं बिपाशाबता दें कि इस समय बेड रेस्ट पर चल रही एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक बिस्तर पर लेटी हुई नजर आ रही हैं. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, “बेडरेस्ट मजेदार नहीं है जब बेबी के आने से पहले आपके पास इतना काम हो.”

16 अगस्त को प्रेग्नेंसी की खबर की थी शेयर16 अगस्त को बिपाशा ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की थी. बिपाशा और करण ने अपने इंस्टा पर एक पोस्ट में लिखा था, "एक नया समय, एक नया फेज, एक नई रोशनी हमारी लाइफ के प्रिज्म में यूनिक शेड जोड़ रही है, हमें पहले की तुलना में थोड़ा ज्यादा संपूर्ण बनाती है. हमने इस लाइफ को इंडीविजुअल रूप से शुरू किया और फिर हम एक-दूसरे से मिले और तब से हम थे दो. केवल दो के लिए बहुत ज्यादा प्यार हमें देखने के लिए थोड़ा अनफेयर लग रहा था ... इतनी जल्दी, हम जो कभी दो थे अब तीन हो जाएंगे, "

वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो बिपाशा को आखिरी बार क्राइम थ्रिलर 'डेंजरस' में देखा गया था जो एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई थी. फिलहाल एक्ट्रेस अपने प्रेग्नेंसी फेज में बिजी हैं.

ये भी पढ़ें:-Watch: 'पू' बनकर बिल्कुल Kareena Kapoor की तरह एक्टिंग करती दिखीं Ananya Panday, देखकर बेबो भी हुईं इम्प्रेस