Janhvi Kapoor Birthday: दिवंगत श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर आज अपना 27वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की यंग टैलेंटेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं. जाह्नवी ने अपने अब तक के करियर में कईं शानदार फिल्में की हैं और अपनी अदाकारी का लोहा भी मनवाया है. वहीं आज एक्ट्रेस के बर्थडे पर उनकी छोटी बहन ख़ुशी कपूर उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया है.


खुशी ने जाह्नवी को खास अंदाज में किया बर्थडे विश
जाह्नवी कपूर के बर्थडे पर उनकी छोटी बहन और द आर्चीज एक्ट्रेस खुशी कपूर ने खास अंदाज में विश किया. खुशी ने बहन जाह्नवी संग अपनी बचपन की प्यारी तस्वीर अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है. एक फोटो में छोटी सी जाह्नवी अपनी नन्ही बहन खुशी को गोद में लिए हुए दिख रही हैं. इस तस्वीर के साथ खुशी ने बहन पर प्यार लुटाते हुए लिखा, “मेरी फेवरेट ह्यूमन को हैप्ली बर्थडे, आपको सबसे ज्यादा प्यार जाह्नवी कपूर,”




वहीं दूसरी तस्वीर में जाह्नवी अपनी लिटिल सिस्टर खुशी के गाल पर किस करती नजर आ रही हैं. बचपन की अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए खुशी ने बहन के नाम दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा है. खुशी ने जाह्नवी पर प्यार बरसाते हुए उन्हें अपना "सबसे बड़ी चीयरलीडर" और "सबसे बड़ा सिरदर्द" बताया.




जाह्नवी-ख़ुशी ने अनंत-राधिका के प्री वेडिंग में की थी शिरकत
बता दें कि हाल ही में जाह्नवी और ख़ुशी ने जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में शिरकत की थी. इस ग्रैंड सेलिब्रेशन के दौरान दोनो बहनों ने अपने फैशन स्टेटमेंट से हर किसी का ध्यान खींचा था. इस दौरान दोनों सिस्टर्स के बीच गजब की बॉन्डिंग भी नजर आई थी.


 






जाह्नवी-ख़ुशी वर्कफ्रंट
जाह्नवी कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो इनके पास कईं एक्साइटिंग प्रोजेक्ट्स हैं. वे जल्द ही स्पोर्ट्स ड्रामा मिस्टर एंड मिसेज माही में नजर आएंगीं. इस फिल्म में एक्ट्रेस को शरण शर्मा के निर्देशन में राजकुमार राव के साथ स्क्रीन शेयर करते देखा जा सकेगा. इसके अलावा, जाह्नवी देशभक्ति थ्रिलर 'उलझ' में दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार हैं. जाह्नवी कपूर मोस्ट अवेटेड फिल्म देवारा में जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान के साथ नजर आएंगीं. इस फिल्म से वे तेलुगु में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं.


वहीं, ख़ुशी कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने पिछले साल जोया अख्तर की म्यूजिकल कॉमेडी ‘द आर्चीज़’ से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. वह कथित तौर पर अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए तैयारी कर रही हैं, जो कि शौना गौतम द्वारा निर्देशित इब्राहिम अली खान के साथ एक अनाम रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है.


ये भी पढ़ें: 'क्योंकि मैं गोविंदा का भतीजा था...', कॉमेडी सर्कस में एक एपिसोड का इतना चार्ज करते थे कृष्णा अभिषेक, कॉमेडियन ने किया खुलासा