मुंबई: अभिनेत्री जाह्नवी कपूर अपनी पहली फिल्म ‘धड़क’ में ईशान खट्टर के साथ नज़र आईं थीं. वैसे तो ईशान की भी ये पहली बॉलीवुड फिल्म मानी गई, क्योंकि उनकी डेब्यू फिल्म ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ का निर्देशन ईरानी निर्देशक माजिद मजिदी ने किया था. इसले ‘धड़क’ को ईशान की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म कहना गलत नहीं होगा. इन दोनों कलाकारों की केमिस्ट्री फिल्म में तो जबरदस्त लगी ही साथ ही की फोटोशूट्स में भी दोनों ने खूब जलवे दिखाए.


अब एक बार फिर ईशान खट्टर ने जाह्नवी कपूर के साथ किसी फोटोशूट की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. तस्वीर में दोनों सितारे एक दूसरे के साथ रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं. वहीं जाह्नवी कपूर का बोल्ड अंदाज़ आपको हैरान कर देगा. इस Black & White तस्वीर में जाह्नवी और ईशान की नज़रें जिस तरह कैमरा को देख रही हैं उससे साफ है कि ये दोनों सितारे आने वाले दिनों में हिंदी सिनेमा पर अपनी खास छाप छोड़ने को तैयार हैं.





ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर ने फिल्म ‘धड़क’ में अपने अभिनय से फैंस के साथ साथ समीक्षकों का भी दिल जीत लिया था. फिल्म के लिए दोनों की जमकर तारीफ हुई थी. हालांकि ईशान का अभिनय कौशल फिल्म ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ में ही खुलकर सामने आ गया था. लेकिन इस फिल्म से उन्हें ज्यादा दर्शकों तक पहुंचने का मौका मिला जिसका सीधा फायदा उनको मिला.


दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी होने और पहली फिल्म में अभिनय करने का दबाव होने के बावजूद जाह्नवी ने ‘धड़क’ में कई जगह अपने अभिनय कौशल का शानदार नमूना पेश किया. हालांकि पूरी फिल्म में वो अपने अभिनय के स्तर को बरकरार नहीं रख पाईं. कुछ चुनिंदा सीन्स को भुला दें तो जाह्नवी ने अपनी पहली फिल्म में अच्छी एक्टिंग की.


जाह्नवी ने हाल ही में ब्राइड्स मैगज़ीन के लिए एक फोटोशूट करवाया है जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. ये फोटोशूट उन्होंने डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ करवाया है.





दूसरी तरफ ईशान खट्टर के पीछे भी शाहिद कपूर के भाई होने का तमगा लगा हुआ था, लेकिन उन्होंने अपने अभिनय का लोहा तो पहली फिल्म ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ में ही मनवा लिया था. बाद में ‘धड़क’ में उनके अभिनय को लेकर शायद ही कोई सवाल उठे हों.


यहां देखें फिल्म 'धड़क' का गाना...