मुंबई: वरुण धवन और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म 'सुई धागा' की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म को गांधी जयंती पर होने वाली छुट्टी का बड़ा फायदा मिला है. दिल को छू लेने वाली इस कहानी ने अब तक सिनेमाघरों से 55 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है. वहीं इसी फिल्म के साथ रिलीज़ हुई विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी 'पटाखा' को भी छुट्टी के दिन का बड़ा फायदा मिला. फिल्म ने पांच दिनों में साढ़े 6 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है.

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक सुई धागा’ ने मंगलवार को 11.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. वहीं, पटाखा की कमाई में भी मंगलवार को उछाल देखने को मिला. फिल्म ने पांचवें दिन 1.56 करोड़ रुपए की कमाई की. आपको बता दें कि ‘सुई धागा’ ने पहले दिन 8.30 करोड़, दूसरे दिन 12.25 करोड़, तीसरे दिन 16.05 करोड़ रुपए और चौथे दिन 7 करोड़ रुपए का शानदार कारोबार किया था. इस तरह फिल्म ने अबतक 55.35 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है.

हालांकि ‘पटाखा’ के कलेक्शन पर नज़र डाले तो फिल्म को सिर्फ 90 लाख रुपए की ही ओपनिंग मिल पाई थी. दूसरे दिन 1.40 करोड़, तीसरे दिन रविवार को फिल्म ने 1.75 करोड़ रुपए का कारोबार किया था और चौथे दिन इसकी कमाई 94 लाख तक ही जा पाई थी. इस तरह फिल्म ने पांच दिनों में कुल 6.55 करोड़ रुपए का ठीक-ठाक कमाई कर ली है.

आपको बता दें कि दोनों फिल्में एक ही दिन रिलीज़ हुईं, लेकिन इसका नुकसान साफतौर पर 'पटाखा' को उठाना पड़ा है. गौरतलब है कि 'पटाखा' में दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा और राधिका मदान जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में नज़र आए हैं. इस फिल्म में मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भी नज़र आए हैं. फिल्म में कलाकारों के अभिनय की तारीफ हुई है, लेकिन दर्शकों का प्यार इसे कुछ खास नसीब नहीं हो पाया है.

फिल्म 'सुई धागा' का निर्देशन शरत कटारिया ने किया है. इस फिल्म में वरुण धवन और अनुष्का शर्मा ने दो ऐसे लोगों का किरदार अदा किया है जो हैं तो गरीब लेकिन अपनी लगन और मेहनत के बल पर कामयाबी हासिल करते हैं. वहीं, फिल्म पटाखा दो ऐसी बहनों की कहानी है जिन्हें एक दूसरे से नफरत है लेकिन तकदीर उनको उस मोड़ पर ला खड़ा करती है जहां से वो चाह कर भी अलग नहीं हो पाते.