Ishita Dutta Post-Partum Depression: अजय देवगन के साथ फिल्म दृश्यम में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस इशिता दत्त ने पिछले साल ही अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है. एक्ट्रेस अपनी डिलिवरी के बाद से ही अपने बेबी वायु संग टाइम बिता रही हैं. इशिता ने काम से भी ब्रेक लिया हुआ है. लेकिन एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. एक्ट्रेस व्लॉग शेयर अपनी लाइफ अपडेट फैंस को देती रहती हैं. वहीं अब हाल ही में इशिता ने अपने पोस्ट-पार्टम डिप्रेशन का खुलासा किया है. 

इशिता दत्त व्लॉगिंग में काफी एक्टिव हो गई हैं. वो अक्सर ही अपना नए-नए व्लॉग शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में खुलासा किया है कि डिलवरी के बाद कैसे उन्हें डिप्रेशन झेलना पड़ा था. अपने व्लॉग में एक्ट्रेस ने इसके लेकर खुलकर बात की है और फैंस को भी एक सलाह दी है.  डिलवरी के बाद इशिता ने झेला था डिप्रेशनइशिता ने व्लॉग में बताया कि-'आज मैं पोस्ट पार्टम डिप्रेशन के बारे में बात करने जा रही हूं. लेकिन यहां कई औरतें ऐसे कमेंट करेंगी कि हमने तो 5-5 बच्चों को जन्म दिया है. हमने तो ऐसा कुछ नहीं झेला. ये सब आजकल के चोचले हैं. लेकिन मुझे माफ करिएगा. लेकिन हम इससे गुजरते हैं. हम ऐसे ही हवा में बाते नहीं कर रहे हैं. हमने इसे महसूस किया है. तो प्लीज अगर आपकी कोई बेटी, बहू या फ्रेंड है जो इमोशनल फील कर रही है तो उसे समझे'.

 घंटो बिना बात के रोती थीं एक्ट्रेसएक्ट्रेस ने आगे बताया- 'बहुत सारी ऐसे औरतें और माएं जो इससे गुजरी हैं और गुजरती हैं. मेरे साथ भी हुआ है. मैं घंटो तक बिना किसी वजह के रोती रहती थी. मुझे बहुत बुरा लगता था. लेकिन जब मेरी फैमिली ने मुझे देखा तो उन्होंने मुझे बाहर जाने का कहा, कुछ टाइम के लिए ब्रेक लेने को कहा. सिर्फ 10 मिनट के लिए ही सही लेकिन वो मुझे बाहर भेजते थे'. 

इशिता ने बताया कि इस फेस में उनके पति और एक्टर वत्सल सेठ ने उनका बहुत साथ दिया है. एक्ट्रेस ने कहा कि वो मुझे बाहर ले जाते थे. लेकिन कभी-कभी मैं नहीं जाती थी क्योंकि मैं अपने बच्चे को छोड़ना नहीं चाहती थी. लेकिन वो वत्सल किसी तरह मुझे मनाकर बाहर ले जाते थे वो कहते थे घर में और भी लोग हैं जो वायु का ख्याल रख लेंगे. 

फैंस को भी दी ये सलाहइशिता ने बताया कि उनका पोस्ट-पार्टम डिप्रेशन काफी कठिन रहा है. अगर वो इससे बाहर निकल पाईं है तो सिर्फ अपने पति वत्सल और अपने परिवार के सपोर्ट से. उनकी फैमिली ने इस फेज में उनका बहुत साथ दिया था. इशिता ने फैंस को सलाह दी कि अगर उनकी फैमिली में कोई औरत ऐसा फील कर रही है तो उसे समझे और उसका सपोर्ट करें. 

यह भी पढ़ें: Aadujeevitham Box Office Collection Day 12: सेकंड मंडे घट गई आदुजीवितम' की कमाई, फिर भी 60 करोड़ के हुई पार जानें- कलेक्शन