फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज ने आज अपनी मल्टी-स्टारर फिल्म 'कुत्ते' एलान कर दिया. फिल्म में अर्जुन कपूर, कोंकणा सेन शर्मा, नसीरुद्दीन शाह, तब्बू और राधिका मदान शामिल जैसे एक्टर लीड रोल में हैं. फिल्म निर्माता लव रंजन के कोलाबोरेशन से बनने वाली इस फिल्म विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज डायरेक्टर करेंगे.


फिल्म 'कुत्ते' में 'ईब अल्ले ऊ' फेम कुमुद मिश्रा और शार्दुल भारद्वाज भी हैं! विशाल भारद्वाज फिल्म्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज ने फिल्म की अनाउंसमेंट टीजर शेयर किया है. इसके टीजर को शेयर को शेयर करते हुए प्रोडक्शन कंपनी ने लिखा, "ना ये भौंकते हैं, ना गुर्राते हैं... वे सिर्फ काटते हैं. हैशटैग कुत्ते" 


विशाल भारद्वाज ने 'मकबूल', 'ओमकारा' और 'कमीने' जैसी सुपरहिट फिल्मों को डायरेक्ट किया है. इस फिल्म की कहानी आसमान और विशाल भारद्वाज ने फिल्म 'कुत्ते' की कहानी लिखी है. ये एक सेपर-थ्रिलर फिल्म मानी जा रही है. फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन के दौर में  चल रही है और इस साल के आखिरी में शूटिंग शुरू होगी. 






बेटे के साथ पहला कोलाबोरेशन


आसमान भारद्वाज ने स्कूल ऑफ विजुअल आर्ट्स, न्यूयॉर्क में फिल्म निर्माण में ग्रेजुएशन किया किया है. उन्होंने '7 खून माफ', 'मटरू की बिजली का मंडोला' और 'पटाखा' में अपने पिता को अस्सिट किया है.  विशाल भारद्वाज ने 'कुत्ते' को बेहद खास बताया है क्योंकि यह उनके बेटे के साथ कोलाबोरेशन की पहली फिल्म है. 


फिल्म को लेकर एक्साइटेड


लव फिल्म्स और विशाल भारद्वाज फिल्म्स भी पहली बार एक साथ आ रहे हैं. आसमान भारद्वाज इस जुड़ाव को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. उन्होंने कहा कि वह फिल्ममेकिंग और मजबूत व्यावसायिक समझ के प्रति लव के बहादुर रवैये की वास्तव में सराहना करता हूं.


ये भी पढ़ें-


Rakshabandhan Special: भाई शोविक को गले लगाते रिया चक्रवर्ती ने शेयर की बेहद खास तस्वीर, लिखी ये बात


Bigg Boss OTT: शिल्पा शेट्टी का वीडियो मैसेज देख भावुक बहन शमिता शेट्टी, आंख से निकले आंसू