Ishaan Khatter Hollywood Debut: ‘फोन भूत’ एक्टर ईशान खट्टर भले ही बॉलीवुड में अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं, लेकिन उनकी एक्टिंग की सराहना हुई है. अब ईशान हॉलीवुड में डेब्यू करन जा रहे उन्हें निकोल किडमैन और लिव श्रेइबर के साथ प्रोजेक्ट ‘द परफेक्ट कपल’ में कास्ट किया गया है. यह वाकई बड़ी खबर है और एक्टर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर इसकी अनाउंसमेंट भी की है.


ईशान खट्टर हॉलीवुड सीरीज में आएंगे नजर
ईशान खट्टर पिछले कुछ समय से मेकर्स के साथ बातचीत कर रहे थे. फाइनली पिछले महीने उन्हें हॉलीवुड सीरीज ऑफर हो ही गई. ये सीरीज एलिन हिल्डरब्रांड के नॉवेल ‘द परफेक्ट कपल’ का एडेप्टेशन है. ईशान खट्टर ने अपनी इस खुशी को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. जिसके बाद फैमिली और फ्रेंड्स उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं.


 






ईशान की भाभी मीरा सहित तमाम सेलेब्स ने दी बधाई
ईशान को ‘फोन भूत’ को-स्टार सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी बधाई देते हुए लिखा, “क्या बात है.” सिंगर अरमान मलिक ने लिखा, “ बिग बधाई ब्रदर.” वहीं ईशान की भाभी और शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा, "ऑनवार्ड्स एंड अपवार्ड्स." जबकि तान्या मानिकतला, सयानी गुप्ता, दीया मिर्जा, प्रियांशु पनियुली, रसिका दुगल जैसे अन्य लोगों ने भी उन्हें बधाई दी.






द परफेक्ट कपल’ में क्या है ईशान का रोल
हॉलीवुड सीरीज में ईशान के रोल की बात करें तो वे वह शूटर दिवाल की भूमिका निभाएंगे जो दूल्हे का सबसे अच्छा दोस्त है. दूल्हे की भूमिका बिली हॉवेल निभा रहे हैं. ‘द परफेक्ट कपल’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. सीरीज में ईशान और बिली हॉवेल के अलावा निकोल किडमैन, मेघन फही, इसाबेल अदजानी और डकोटा फैनिंग भी अहम रोल में नजर आएंगे.


यह भी पढ़ें- सालों बाद एक फ्रेम में क्लिक हुए Salman Khan और Aishwarya Rai, वायरल हो रही तस्वीर