Salman Khan Aishwarya Rai Bachchan Pics: मुंबई में लगातार दो दिन 'नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर' का लॉन्च इवेंट हुआ. अंबानी फैमिली के इस इवेंट में बॉलीवुड के तमाम ए-लिस्टर्स स्टार्स ने भी शिरकत की. इस इवेंट में जेंडया, टॉम हॉलैंड और गीगी हदीद जैसी हॉलीवुड हस्तियां भी शामिल हुई. इस इवेंट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए. इन्हीं में से एक परफेक्ट तस्वीर टॉक ऑफ द टाउन बनीं हुई है. दरअसल अंबानी के इवेंट में सालों बाद एक ही फ्रेम में सलमान खान के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन भी नजर आईं.


एक फ्रेम में नजर आए सलमान और ऐश्वर्या
वायरल हो रही फोटो में शाहरुख खान और सलमान खान को नीता अंबानी,  टिम हॉलैंड और जेंडाया के साथ एक फ्रेम में पोज देते देखा जा सकता है. वहीं इसी फ्रेम में ऐश्वर्या राय बच्चन भी अपनी बेटी अराध्या बच्चन के साथ नजर आ रही हैं. हालांकि एक्ट्रेस अपोजिट साइड में देख रही हैं और उनका चेहरा उनके बालों से कवर है लेकिन तस्वीर में आराध्या के चेहरे का साइड हिस्सा क्लियरली नजर आ रहा है.


 





सलमान-ऐश को एक फ्रेम में देख फैंस हुए खुश
सलमान और ऐश्वर्या को शायद इस बात का पता भी नहीं है कि वे एक फ्रेम में एक साथ क्लिक हो गए हैं. लेकिन दोनों को सालों बाद एक फ्रेम में देख फैंस काफी खुश हो गए हैं और जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “ सलमान और ऐश्वर्या एक फ्रेम में.” वहीं एक और ने लिखा, “ सलमान और ऐश्वर्या सालों बाद एक फ्रेम में दिखे.”


सलमान और ऐश के अफेयर के थे चर्चे
बता दें कि कभी सलमान और ऐश्वर्या के अफेयर के बी टाउन में खूब चर्चे होते थे. हालांकि, ये जोड़ी कुछ टाइम बाद अलग हो गई थी. ऐश्वर्या राय ने बाद में अमिताभ बच्चन के बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन से शादी कर ली थी. इस कपल की एक बेटी अराध्या बच्चन भी है. वहीं सलमान खान आज भी सिंगल ही हैं.


ये भी पढ़ें:-Anupam Kher Video: सच हुआ अनुपम खेर का सालों पुराना ये सपना, वीडियो शेयर करते हुए फैंस से कहा- 'कुछ भी हो सकता है'