Ambani Family at Janhvi Home: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर खबरों में बनी हुई हैं. इस बार वे किसी फिल्म या अपने कथित बॉयफ्रैंड को लेकर नहीं बल्कि अंबानी परिवार की वजह से चर्चा में छाई हुई हैं. सोशल मीडिया पर ईशा अंबानी, श्लोका मेहता और अनंत अंबानी का एक वीडियो सामने आया है, जहां ये तीनों देर रात जाह्नवी के घर जाते हुए दिखाई दिए. 


देर रात जाह्नवी कपूर के घर पहुंचा अंबानी परिवार
बता दें कि ये वीडियो शनिवार रात का है, जिस दिन मुंबई में दिलजीत दोसांझ का शानदार कॉन्सर्ट हुआ था. इस कॉन्सर्ट में बॉलीवुड के सारे सितारे शामिल हुए थे. वहीं ईशा अंबानी, श्लोका मेहता और अनंत अंबानी ने भी दिलजीत का कॉन्सर्ट अटेंड किया था. कॉन्सर्ट एंजॉय करने के बाद ये तीनों लोग देर रात जाह्नवी के घर पहुंच गए.


ये है वजह
इस दौरान के कुछ वीडियोज सामने आए हैं जो खूब चर्चा में बने हुए हैं. वीडियो में कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. फैंस ये जानने के लिए बेताब हो रहे हैं कि आखिर ऐसी क्या बात हो गई कि अंबानी परिवार को लेट नाइट जाह्नवी के घर जाना पड़ा. बता दें कि राधिका मर्चेंट का ब्राइडल शॉवर जाह्नवी ने होस्ट किया था. इस वजह से अंबानी फैमिली का जाह्नवी कपूर के घर पहुंचा था.


दिलजीत के कॉन्सर्ट में सितारों का मेला
बता दें कि कॉन्सर्ट में वरुण धवन, मनीष पॉल, विक्की कौशल, कृति सेनन, करण कुंद्रा, अंगद बेदी, आयुष्मान खुराना समेत कई सितारे शामिल हुए थे. सभी सेलेब्स दिलजीत पाजी के गानों पर क्रेजी होती हुए दिखाई दिए. कॉन्सर्ट के ढेर सारे वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. 



इन फिल्मों में आएंगी नजर
जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस इस वक्त एक्ट्रेस के खाते में कई सारी फिल्में हैं. इस साल जाह्नवी अपना डेब्यू करने जा रही हैं. एक्ट्रेस साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर स्टारर 'देवरा पार्ट 1' में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा वे एक और साउथ की फिल्म RC16 में भी दिखाई देंगी, जिसके हीरो साउथ स्टार राम चरण होंगे. वहीं जाह्नवी बहुत जल्द करण जौहर की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में नजर आने वाली हैं, जिसमें उनके अपोजिट राजकुमार राव नजर आएंगे.


ये भी पढ़ें: 'कुछ नहीं होगा उन्हें, ऊपर वाले की और हमारी दुआ...' सलमान खान के घर पर गोलीबारी के बाद शिव ठाकरे ने किया रिएक्ट